- राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम समेत पांचों आरोपियों को इंदौर लाएगी शिलांग पुलिस

राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम समेत पांचों आरोपियों को इंदौर लाएगी शिलांग पुलिस

पुलिस आरोपियों को गुरुवार के बाद इंदौर ला सकती है। फिलहाल फ्लैट इंदौर पुलिस की निगरानी में है। मामला शिलांग पुलिस ने दर्ज किया है। इसके चलते इंदौर पुलिस ने फ्लैट की तलाशी नहीं ली है। हत्या के बाद सोनम बुर्का पहनकर शिलांग से भाग गई थी। 

राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल राज-सोनम समेत पांचों आरोपियों की रिमांड जारी है। बुधवार को रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस पांचों आरोपियों को इंदौर लाने के लिए कोर्ट से अनुमति ले सकती है। आरोपियों से अभी कई चीजें बरामद नहीं हुई हैं, जो शिलांग पुलिस के लिए अहम सबूत हैं। हत्या के बाद सोनम ने इंदौर में फरारी के 14 दिन बिताए। 

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646


ह राज के लक्ष्मणपुरा स्थित घर पर भी पांच दिन रुकी थी। शिलांग पुलिस दोनों घरों की तलाशी लेगी, ताकि वहां से अहम सबूत मिल सकें। सोनम अपने साथ जेवर और काफी नकदी ले गई थी। जिसे पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई है। इसके अलावा पुलिस को सोनम के दोनों फोन और राजा की हत्या के बाद उसके शव से निकाली गई सोने की चेन और अंगूठी भी नहीं मिली है। पुलिस को शक है कि आरोपियों ने इसे इंदौर में छिपाया है। 

पुलिस गुरुवार के बाद आरोपियों को इंदौर ला सकती है। फिलहाल फ्लैट इंदौर पुलिस की निगरानी में है। मामला शिलांग पुलिस ने दर्ज किया है। इसके चलते इंदौर पुलिस ने फ्लैट की तलाशी नहीं ली है। पुलिस अभी तक उस बुर्के को जब्त नहीं कर पाई है, जिसमें सोनम हत्या के बाद शिलांग से भागी थी।

सोनम ने इंदौर में छिपाया है मोबाइल फोन


हत्या के बाद सोनम राज का सिम इस्तेमाल कर रही थी। पुलिस को शक है कि 7 जून को जब सोनम इंदौर से चली थी, तो उसने अपना मोबाइल फोन इंदौर में छिपाया था, क्योंकि बस में सोनम के साथ बैठी उजाला यादव नाम की लड़की ने भी पुलिस को बताया था कि सोनम ने बात करने के लिए दो युवकों से उनका मोबाइल फोन मांगा था। इसके अलावा उसने ढाबे वाले युवक से मांगकर अपने भाई को फोन किया था।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag