- NIT से BTech करने वाले युवक को नौकरी नहीं मिली तो शुरू कर दी शराब की तस्करी

पटना। राजधानी पटना में पुलिस ने एक अनोखे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाने की टीम ने जब बोरिंग कैनाल रोड स्थित एक अपार्टमेंट से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया तो कई चौंकाने वाले खुलासे किए। गिरफ्तार तस्करों में से एक अमित कुमार सिविल इंजीनियरिंग का जॉब छोड़ कर कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की लालच में शराब तस्करी के धंधे में शामिल हो गया था।
पटना के एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अमित कुमार सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है। वह एनआईटी अगरतला का छात्र रहा है। अमित और चंदन दोनों बचपन के दोस्त हैं। इन दोनों ने इंजीनियरिंग पास कर कई निजी कंपनियों में जॉब की। लेकिन बेहतर पैकेज नहीं मिलने के बाद 1 साल से दोनों शराब की तस्करी में शामिल हो गए थे। इस धंधे में साथ पकड़ा गया चंदन बीबीए की पढ़ाई कर चुका है। इनका तीसरा साथी भी ग्रेजुएट है। शराब के धंधे में इन्हें मुनाफा दिखा और उसके बाद ये लोग इस धंधे में उतर गए।
पुलिस ने शनिवार की देर रात 25 कार्टून में रखे 272 लीटर विदेशी शराब की खेप जब्त की थी। शराब की यह खेप यूपी के बलिया से पटना पहुंची थी। दो लग्जरी फोर व्हीलर कारों का इस्तेमाल भी शराब की तस्करी के लिए हो रहा था जिसे पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। इसके अलावा राजधानी में होम डिलीवरी करने के लिए बाइक का इस्तेमाल किया जाता था जिसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।  गिरफ्तार तस्करों में बुद्धा कॉलोनी इलाके के रहने वाला अमित कुमार है। बक्सर का रहने वाला चंदन और बेगूसराय करने वाला पुष्कर  भी शामिल है। ये लोग  हर माह 30 लाख की शराब सप्लाई कर रहे थे। यह गिरोह पटना में लोकल स्तर पर लोगों को अपने नेटवर्क से जोड़ रखा था। पुलिस अधिकारियों की मानें तो सभी का नाम सामने आ गया है।  


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag