-
सांसद जोशी के बयान पर लोकसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा
नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष का आरोप था कि भाजपा सांसद चंद्रप्रकाश जोशी ने सती जैसी कुप्रथा का समर्थन किया है। इसका विरोध जताकर विपक्षी सदस्य सदन के वेल तक पहुंच गए। तेज विरोध के बीच स्पीकर ओम बिरला ने कुछ समय के लिए सदन को स्थगित कर दिया। इसके बाद रिकॉर्ड्स चेक किए गए। जोशी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से सांसद हैं।
जोशी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने मेवाड़ की रानी पद्मावती का जिक्र किया था। रानी पद्मावती के बारे में माना जाता है कि उन्होंने आक्रमणकारी अलाउद्दीन खिलजी से सम्मान की रक्षा के लिए आत्मदाह कर लिया था। विपक्षी सांसदों एनसीपी से सुप्रिया सुले, डीएमके से कनिमोझी, दयानिधि मारन और ए राजा, कांग्रेस से के मुरलीधरन व एआईएमआईएम से इम्तियाज जलील ने इसका जमकर विरोध किया। उनका कहना था कि सांसद जोशी ने सती जैसी कुप्रथा का महिमामंडन किया है।
वहीं, जोशी का कहना था कि उन्होंने सती का कोई जिक्र नहीं किया, बल्कि उनके कहने का यह आशय था कि रानी पद्मावती ने अपने सम्मान की रक्षा के लिए जौहर किया था। उन्होंने कहा कि वह अपनी कही हुई बात पर अडिग हैं, जबकि विपक्षी सांसदों ने सदन के वेल में जमकर नारेबाजी की। निचले सदन में यह हंगामा करीब एक बजकर छह मिनट पर शुरू हुआ, जब विपक्षी सांसदों ने यह कहना शुरू किया कि सीपी जोशी ने आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 1.30 तक के लिए रोक दी गई।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!