-
सलमान खान के सेट पर पहुंची युवती को बना दिया एक्ट्रेस
एक्ट्रेस के अब दीवाने हुए कार्तिक
मुंबई। बालीवुड स्टार सलमान खान के सेट पर गई एक युवती को उन्होंने अपनी हीरोइन चुन लिया था। सलमान की यह एक्ट्रेस हैं जरीन खान। जरीन का जन्म साल 1987 में मुंबई में जन्म हुआ था। इसी एक्ट्रेस पर फिल्माए गए एक गाने पर कार्तिक आर्यन आजकल डांसिंग मूव्ज दिखा रहे हैं। शुरुआती शिक्षा के बाद उनका रुझान फिल्मी दुनिया की तरफ हुआ। जरीन ने सुभाष घई की एक्टिंग क्लासेज में दाखिला लिया था ताकि वे फिल्मों की बारीकी सीख सकें। फिल्मी पढ़ाई के दौरान जरीन एक बार साथी स्टूडेंट्स के साथ फिल्म ‘युवराज’ के सेट पर जाने का मौका मिला था। जरीन ने सोचा भी नहीं था कि यह उनके लिए खास मौका साबित होगा। दरअसल, सेट पर सलमान पर सीन फिल्माया जा रहा था। सीन के बाद जब सलमान ने जरीन को देखा तो उनकी निगाहें उन पर ही टिक गईं। सलमान ने अनिल शर्मा की अगली फिल्म ‘वीर’ के लिए जरीन का नाम सजेस्ट किया। जरीन के लिए इससे बेहतर शुरुआत और क्या हो सकती थी। साल 2010 में जरीन फिल्म ‘वीर’ में प्रिसेंज के किरदार में नजर आई थीं। फिल्म में उनकी और सलमान की जोड़ी को पसंद किया गया था। इसके बाद वे फिल्म ‘रेडी’ के आइटम नम्बर ‘मैं करूं तो…’ में सलमान के साथ नजर आई थीं।
इस गाने में जरीन का अंदाज सभी को काफी पसंद आया था। अब इसी गाने को फिर से फिल्म ‘शहजादा’ रिक्रिएट किया गया है। जिसमें कार्तिक आर्यन डांस करते दिख रहे हैं। हाल ही कार्तिक ने रीक्रिएट वर्जन प्रजेंट किया था, जिसकी सलमान खान ने भी तारीफ की थी। फिलहाल इन दिनों जरीना खान पंजाबी फिल्मों में सक्रिय हैं। साथ ही 2021 में वे फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में नजर आई थीं। बता दें कि सलमान खान ने बॉलीवुड में कई नए चेहरों को मौका दिया है। साथ ही ऐश्वर्या जैसी दिखने वाली बहुत-सी एक्ट्रेसेज को वे फिल्मों में लेकर आए थे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!