मुंबई। बालीवुड एक्टर विक्की कौशल की पत्नी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी खूबसूरत और फिल्मों के अलावा अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। लड़कियां उनके फैशन को खूब फॉलो करती हैं। हालांकि एक बार एक शो के दौरान जब कैटरीना से पूछा गया कि बॉलीवुड की किस अदाकारा को फैशन से संबंधित सलाह देंगी तो उन्होंने श्रीदेवी-बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर का नाम लिया और इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जो जाह्नवी की कजिन यानी अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर को बेहद नागवार लगा। कैटरीना कैफ साल 2018 में एक्ट्रेस नेहा धूपिया के एक टॉक शो पहुंची हुई थीं। इस दौरान वह नेहा के एक सवाल का जवाब देते हुए खुलासा किया था कि वो जाह्नवी के छोटे कपड़ों से परेशान होती हैं। दरअसल, नेहा ने कैट से सवाल किया कि आपके हिसाब से वो कौन सी सेलिब्रिटी है जो अपने जिम और वर्कआउट लुक के साथ ओवर द टॉप चली जाती है। नेहा का सवालों का जवाब देते हुए कैटरीना ने जाह्नवी का नाम लिया और कहा, “ओवर द टॉप तो नहीं, लेकिन उन्हें जाह्नवी के पहने कपड़े हद से ज्यादा छोटे लगते हैं।” उन्होंने बताया कि वो उनके ही जिम में आती हैं और अक्सर दोनों साथ में वर्कआउट करते हैं। ऐसे में उन्हें कई बार जाह्नवी के छोटे कपड़े देखकर बहुत चिंता होती है। कैटरीना का यह जवाब जब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ तो इस जवाब से सोनम कपूर ने बिना कैट का नाम लिए एक पोस्ट शेयर किया।इसके साथ ही अपनी बहन जाह्नवी व्हाइट क्रॉप टॉप और डेनिम जींस वाली एक फोटो भी शेयर कीं। इसे शेयर करते हुए सोनम ने लिखा था,जाह्नवी हर लुक में स्टाइलिश लगती हैं। इनडायरेक्टली सोनम कपूर ने जाह्नवी का बचाव करते हुए कैट को जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी थीं। बता दें कि 39 साल की कैटरीना कैफ बॉलीवुड में अपनी सौम्य, शांत और अपने काम को लेकर बेहद संजीदा एक्ट्रेस मानी जाती हैं। 16 जुलाई 1983 को हॉन्गकॉन्ग जन्मीं कैटरीना मूलरूप से ब्रिटिश से हैं। हालांकि विदेशी होने के बावजूद भी कैट का सिक्का बॉलीवुड में खूब चलता है। उन्होंने अपने 20 साल के करियर कई हिट फिल्में दी हैं। वहीं अब बॉलीवुड की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस में जगह बना चुकी कैटरीना ने एक्टर 34 साल के विक्की कौशल संग अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!