- एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग एसडीओपी ने किया पर्दाफाश

एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग एसडीओपी ने किया पर्दाफाश

मेहगांव थाना प्रभारी व उनकी टीम ने एटीएम कार्ड गैंग के 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 17 एटीएम कार्ड, कार सहित मोबइल किये जप्त
मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गाता मौ रोड, एसबीआई बैंक से पकड़े बदमाश
दैनिक बेजोड़ रत्न/भिंड/शशिकांत गोयल
भिण्ड। एटीएम कार्ड बदलकर धोखाड़ी करने वाली गैंग का खुलास करते हुए एसडीओपी आरकेएस राठौर ने बताया कि 11 फरवरी को फरियादी रामनरेश नागर पुत्र तातीराम नागर उम्र 53 निवासी शेर सिंह का पुरा थाना मेहगांव का रहने वाला है जिसने 14 जनवरी शाम करीबन 4 बजे एसबीआई शाखा का एटीएम थाना मेहगावं के सामने एटीएम से 8 हजार रुपये, 7 हजार रुपये दो बार कुल मिलाकर 15 हजार रुपये निकाले थे एटीएम से रुपये निकालते समय एक अज्ञात लडका एटीएम के अंदर खडा था मेरे एटीएम कार्ड में कुछ कमी आ जाने से मैने एटीएम मे खडे लडके से मदद मांगी, जिसें में गार्ड समझ रहा था उस लडके ने मेरा एटीएम कार्ड बदल लिया था उसके बाद 15 जनवरी को उसके एटीएम कार्ड से 10 हजार रुपये, 2 हजार 253 रुपये तथा 13000 रुपये कुल मिलाकर 35 हजार 253 रुपये की धनराशि मेरे एटीएम कार्ड से उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे साथ धोखघडी कर निकाल लिये है। जिस पर से थाना मेहगांव में अपराध दर्ज कराया और पुलिस ने विवेचना लिया गया था। उक्त प्रकार की होने वाली घटनाओं को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षककमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी मेहगावं आरकेएस राठौर के नेतृत्व मे एक टीम बनाकर तत्काल एटीएम बदलकर धोखाधडी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निदेर्शित किया गया।
थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि 3-4 व्यक्ति एटीएम से फर्जी तरीके से रुपये निकालने की योजना क्षेत्र के गाथा रोड पर बना रहे है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक वरुण तिवारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान ग्राम गाता मौ रोड, एसबीआई बैंक के आसपास फोर्स को लगाया, करीबन 30 मीटर की दूरी पर एक कार क0 यूपी 75 एमटी 1131 सफेद रंग की बैगनआर कार खडी दिखी। कार में एक व्यक्ति डायवर सीट पर बैठा हुआ दिखा तथा एक व्यक्ति कार के आसपास खडा था दो व्यक्ति बार.बार बैंक से कार की तरफ आते जाते दिखें तब पुलिस फोर्स को देखकर तीनो व्यक्ति कार की तरफ भागते दिखे, तब सभी व्यक्तियों को हमराही फोर्स की मदद से चारो तरफ घेराबंदी कर पकड लिया गया तथा तलाशी लेने पर कई एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व नगद रुपये जप्त कर विधिवत कार्यवाही थाना मेहगावं में की गयी है।
गैंग के यह आरोपी किये गये गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी निसार खान पुत्र पप्पू खान निवासी गाधी नगर मस्जिद के पास थाना देहात जिला भिण्ड, निसार खान पुत्र निजाम खाँन निवासी गाधी नगर मस्जिद के पास, धमेन्द्र पुत्र शिवनाथ कुशवाह निवासी ऐंतार थाना पावई, रामसिंह पुत्र प्रहलाद सिंह नरवरिया निवासी नुन्हाड थाना गोरमी हाल ऐंतार थाना पावई जिला भिण्ड गिरफ्तार किया गया।
बदमाश 20 से 25 घटाओं को दे चुके अंजाम
थाना प्रभराी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपियों द्वारा वर्ष 2018 से लगातार एटीएम कार्ड बदलकर 20 से 25 घटनायें जिला भिण्ड व जिला मुरैना तथा उप्र मे 10 से 15 घटनायें जिला इटावा व जिला आगरा मे कारित की गयी है जिसके संबंध मे और पूछताछ की जा रही है जिसमें और अन्य अपराधो का खुलासा होने की संभावना है।
यह सामग्री की गई बरामद
पुलिस ने आरोपीगणों से एक सफेद बैगनकार कार न. यूपी75 एमटी 1131, नगद 17000 रुपये, एटीएम कार्ड 17 अलग-अलग बैंक के, आधार कार्ड 7, मोबाईल फोन 03
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी मेहगाव निरीक्षक वरुण तिवारी एवं सायवर सेल उनि. दीपेन्द्र यादव,उनि. शिवप्रताप राजावत,उनि.वैभव तोमर, सउनि. सत्यवीर सिंह, सउनि अशोक तिवारी, सउनि रामप्रकाश शर्मा, प्रआर. प्रमोद पाराशर, प्रआर. महेश कुमार,प्रआर. सतेन्द्र यादव, प्रआर. विश्वनाथ, आर. आनन्द दीक्षित, आर. यतेन्द्र सिंह राजावत, आर. राहुल यादवए आर. हरपाल चौहान, आर प्रदीप तोमर, आर. 1165 पदम सिंह, आर. 675 पदम सिंह, आर. 1359 अवनेश सिंह, सैनिक अरविन्द की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag