- दो दिवसीय धूमेश्वर मेला का अधिकारियों ने पहुंच कर लिया जायजा

दो दिवसीय धूमेश्वर मेला का अधिकारियों ने पहुंच कर लिया जायजा

डबरा (बेजोड रत्न)। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धूमेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के पावन पवज़् पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेला की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को भितरवार एसडीएम अश्वनी कुमार रावत के नेतृत्व में अधिकारियों का दल मेला आयोजन स्थल धूमेश्वर धाम मंदिर पर पहुंचा और उन्होंने नदी घाट सहित आसपास मेला के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सिंध नदी के घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने को लेकर विचार विमशज़् किया......
 शुक्रवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेला के आयोजन से पूवज़् गुरुवार को भितरवार एसडीएम अश्वनी कुमार रावतए एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे तहसीलदार शिवानी पांडेयए थाना प्रभारी प्रशांत शमाज़् जनपद सीईओ कुलदीप श्रीवास्तव नायब तहसीलदार कमल सिंह कोली पंचायत सचिव केशव उपमन्यु आदि अधिकारी कमज़्चारी मेला आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए धूमेश्वर धाम मंदिर पर पहुंचे इस दौरान अधिकारियों ने मंदिर के समीप से निकली सिंध नदी के घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने को लेकर विचार विमशज़् किया साथ ही नदी घाट के धुआं घाट पर लोगों की आवाजाही रोकने के लिए बैरिकेट्स लगाए जाने के निदेज़्श दिए साथ ही मेला के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो जिस को लेकर पुलिस प्रशासन के माध्यम से स्थानीय गोताखोर और होमगाडज़् के सैन्य बल को नदी घाट पर राहत बचाव कायज़् के उपकरणों के साथ उपलब्ध रहने के निदेज़्श दिए।
पाकिंज़्ग व्यवस्था बनाने के लिए समतलीकरण का कायज़् भी प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर ही कराया......
इस दौरान प्रशासन को सबसे बड़ी कठिन समस्या का सामना वाहन पाकिंज़्ग को लेकर करना पड़ा क्योंकि बता दें कि इस समय मंदिर परिसर के आसपास स्थित कृषि भूमि में किसानों की फसल खड़ी हुई है ऐसे में मेला आने वाले हजारों वाहनों को सुरक्षित और व्यवस्थित रखने को लेकर समस्या उत्पन्न रही हालांकि कुछ खुले स्थानों पर पाकिंज़्ग व्यवस्था बनाने के लिए समतलीकरण का कायज़् भी प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर ही कराया। मेला परिसर में आने वाले श्रद्धालु जनों को आवागमन में कोई परेशानी ना हो इसके लिए यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के अलावा पयाज़्प्त सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बिजली इत्यादि की पयाज़्प्त व्यवस्था की गई है। 
शिव भक्तों को जत्थे के रूप में सुरक्षित तरीके से प्रवेश दिया जाएगा......
वही गंगाजल लेकर आने वाले शिव भक्त जनों को कांवर चढ़ाने के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो जिस का भी ध्यान अधिकारियों के द्वारा दिया गया और तय किया गया कि शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि से ही मंदिर में कांवर चढ़ाने वाले शिव भक्तों को जत्थे के रूप में सुरक्षित तरीके से प्रवेश दिया जाएगा। जिससे कि शिवरात्रि के दिन शनिवार को दूरदराज के शहरों से आने वाले लाखों श्रद्धालु जनों को भगवान भोलेनाथ के आसानी से दशज़्न उपलब्ध हो सके। वहीं यातायात को सुगम बनाने के लिए शुगर फैक्टरी पर चल रही पिराई के कायज़् को भी बंद करा कर रोड किनारे लगे ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रकों को व्यवस्थित शुगर कंपनी के प्रांगण में भिजवाने की कायज़्वाही की गई है। इस दौरान लोक निमाज़्ण विभाग द्वारा पूरे मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करते हुए अलग.अलग बांस बल्ली लगाकर वेरी किड्स लगाए गए हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag