10 दिन पुराना हो सकता है सड़ा गला शव युवक का.....
फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने मृतक के शव का किया परीक्षण.....
डबरा घनश्याम बाबा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पार्वती नदी के किनारे नर्सरी के पास शनिवार की सुबह नदी के अंदर एक युवक के शव मिलने से आसपास के अंचल में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को बाहर निकाला जो कि लगभग 10 दिन पुराना हो सकता है। मृतक की हत्या की है या आत्महत्या पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस ने ग्वालियर से फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया जिस ने घटनास्थल का बारीकी से पड़ताल की है। पुलिस में सीआरपीसी की धारा 174 पर मर्ग कायम कर मृतक युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस पूरे प्रयास कर रही है।
पानी में डले हुए शव गल चुका है.....
पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि नदी के किनारे किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है महाशिवरात्रि पर्व होने के चलते जहां पुलिस पहले से लोगों की सुरक्षा में जुटी हुई थी उसके बाद मृतक का शव मिलने से पुलिस उलझन में आ गई और मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त कराने का बहुत प्रयास किया लेकिन कोई भी सफलता नहीं मिली मृतक जूते पहने हुए हैं जींस और हाथ में घड़ी पहने हुए हैं पुलिस सूत्रों के अनुसार तलाशी लेने पर मृतक की जेब से 700 रुपए भी मिले है।
फॉरेंसिक और फिंगर टीम ने मौके की की जांच पड़ताल.....
10 दिन पुराना सड़ा गला शव मिलने से जहां पुलिस सकते में आ गई वहीं पुलिस ने ग्वालियर से फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलवाया फॉरेंसिक टीम और फिंगरपिं्रट टीम ने घटनास्थल का बारीकी से परीक्षण किया और जगह-जगह के फिंगरपिं्रट के लिए तमाम प्रयास के बावजूद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 पर मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हर मौत के पीछे कोई ना कोई कातिल बजे अवश्य होती है....
भितरवार पुलिस को पार्वती नदी के किनारे 10 दिन पुराना जो सड़ा गला शव पुलिस को मिला है उक्त व्यक्ति की हत्या की गई है या व्यक्ति ने आत्महत्या की है या हत्या करके उसको नदी के किनारे एक हादसे का रूप देने के लिए फेंका गया हो, क्योंकि हर मौत के पीछे कोई ना कोई कातिल बजह अवश्य होती है जब तक मृतक की शिनाख्त नहीं होती तब तक पुलिस किसी खास मुद्दे पर नहीं पहुंच पाएगी। पूरे मामले की जांच पड़ताल और शिनाख्ती के बाद ही कुछ कहने की स्थिति में आ पाएगी फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
इनका कहना......
पुलिस को 10 दिन पुराना एक युवक का शव पार्वती नदी के किनारे मिला हुआ है पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम मौके पर बुलबाई फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का पूरा जायजा लिया जब तक शिनाख्त नहीं हो सकती तब तक कुछ कहना जल्दबाजी है।
प्रशांत शर्मा थाना प्रभारी भितरवार