-
श्रद्धाहत्याकांड : आरोपित आफताब के खिलाफ दलीलें सुनने के लिए कोर्ट ने तय की 7 मार्च की तारीख
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले आरोपित के खिलाफ दलीलों की सुनवाई के लिए दिल्ली की एक अदालत ने 7 मार्च की तारीख निर्धारित की है। बता दें कि श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब आमीन पूनावाला ने गला घोंटकर की थी। हत्या के बाद श्रद्धा के शव को करीब 35 टुकड़ों में काट कर फ्रिज में छिपा दिया था। श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली की अदालत ने आरोपित आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ आरोपों पर दलीलें सुनने के लिए शुक्रवार को सात मार्च की तारीख तय की। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ ने पूनावाला को अदालत में शारीरिक रूप से पेश किए जाने के बाद आरोपों पर सुनवाई की तारीख तय की। इससे पहले 21 फरवरी को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने मामले को सत्र अदालत के पास भेज दिया था जहां हत्या जैसे जघन्य अपराध के मामलों की सुनवाई होती है। अदालत ने सात फरवरी को पुलिस द्वारा 24 जनवरी को दायर 6629 पन्नों के आरोपपत्र पर संज्ञान लिया था।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!