- रेल्वे के स्लीपर लेकर जा रहे ट्रक में हुई आगजनी, धूं-धूं कर जला ट्रक जौरासी घाटी में

रेल्वे के स्लीपर लेकर जा रहे ट्रक में हुई आगजनी, धूं-धूं कर जला ट्रक जौरासी घाटी में

घनश्याम बाबा
डबरा  (बेजोड रत्न ब्यूरो)। राष्ट्रीय राजमार्ग 44 बिलौआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जौरासी घाटी में शुक्रवार की रात्रि 8 बजे उस समय सनसनी फैल गई। जब एक ट्रक रेल्वे विभाग के स्लीपर लेकर अपने गंजव्य स्थान की ओर जा रहा था लेकिन अज्ञात कारणों के चलते उक्त ट्रक में आग लग गई। आग ने ट्रक को अपने आगोश में ले लिया और ट्रक की केबिन में आग पहुंच गई, ट्रक धूं-धूं करके जलने लगा। गनीमत रही कि आग लगते ही ट्रक का चालक केबिन से कंूद कर भाग निकला, ट्रक में आग लगती रही लेकिन बिलौआ पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक बिलौआ नगर पंचायत की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच चुकी थी, बडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, ट्रक कहां से कहां जा रहा था, ट्रक में स्लीपर कहां से लोड हुए थे..? इस पर अभी तक कोई जानकारी स्पष्ट सामने नहीं आई है क्योंकि चालक इतना घबराया हुआ है कि वह अभी तक पुलिस के पास नहीं पहुंचा जब तक चालक पुलिस के पास नहीं पहुंचेगा तब तक कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकती। स्लीपर से भरे ट्रक में आगजनी की घटना से जौरासी घाटी में इतनी बडी सनसनी फैल गई कि ट्रक की लपटों से बचने के लिए लोगों ने उक्त रास्ता बंद कर दिया और दूसरे रास्ते से निकलना गनीमत समझी। तकरीबन 1 से डेढ घंटे तक ट्रक आग के हवाले रहा, अगर बिलौआ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचती और आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन यंत्रो का प्रयोग करती तो आग पर अतिशीघ्र काबू पाया जा सकता था। यह तो गनीमत रही कि इतने बडे हादसे के बाद कोई जनहानि नहीं हुई पुलिस मौके पर है, आगजनी की घटना कैसे घटी..? पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि ट्रक कहां का था..? चालक कहां का रहने वाला था...? क्या चालक शराब के नशे में था.? क्या चालक ने शराब के नशे में बीडी या सिगरेट का उपयोग किया..? ऐसे कई सवालों की जांच पुलिस को करना है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag