- ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

अमेठी। जिले में बीती देर शाम पद्मावत एक्सप्रेस से प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रहा युवक सहजीपुर रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से गिर गया। ट्रेन में साथ ही सफर कर रहे उसके दोस्त ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दी। बाद में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रतापगढ़ जिले की अंतू पुलिस और अमेठी की संग्रामपुर पुलिस के अलावा आरपीएफ मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की, लेकिन देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन के बावजूद युवक का कहीं सुराग नहीं लगा। सुबह ग्रामीणों ने ट्रैक पर युवक का शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत युवक आजाद यादव प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के मोहन का पुरवा गांव का रहने वाला था, जो कल अपने एक साथी के साथ पद्मावत एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा था। वहीं, मृत युवक आजाद यादव के चचेरे भाई रिंकू यादव ने कहा कि कल आजाद यादव प्रतापगढ़ से पद्मावत एक्सप्रेस से अंतू और सहजीपुर रेलवे स्टेशन के बीच गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag