- कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे महाराजा खेत सिंह जूदेव की मूर्ति का लोकार्पण

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे महाराजा खेत सिंह जूदेव की मूर्ति का लोकार्पण

खंगार परिहार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कप्तान सिंह सहसारी ने की मुलाकात
डबरा  (बेजोड रत्न ब्यूरो)। खंगार परिहार क्षत्रिय समाज के महाराजा खेत सिंह जूदेव की मूर्ति का लोकार्पण मार्च माह में धनेली चैराहे पर किया जाएगा जिस के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाहा भी उपस्थित रहेंगे, इस संबंध में परिहार खंगार क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कप्तान सिंह सहसारी द्वारा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर लोकार्पण का आश्वासन लिया। यह कार्यक्रम मार्च माह में आयोजित किया जाएगा जब तक महाराजा खेत सिंह जूदेव की मूर्ति बनकर तैयार हो जाएगी इसका कार्य जोरों पर चल रहा है।खेत सिंह जूदेव की मूर्ति लोकार्पण को लेकर परिहार समाज में है खुशी का माहौल......
महाराजा खेत सिंह जूदेव की मूर्ति धनेली चैराहे पर लगाई जा रही है जो ग्वालियर जिले की प्रथम मूर्ति होगी मूर्ति की लोकार्पण स्थापना को देखते हुए खंगार परिहार क्षत्रिय समाज के महाराज की मूर्ति की स्थापना को लेकर समाज बंधुओं में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है। खंगार परिहार क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कप्तान सिंह द्वारा समाज बंधुओं से अपील की है, कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag