- सब्जी से भरी तेज रफ्तार पिकअप वाहन में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल

सब्जी से भरी तेज रफ्तार पिकअप वाहन में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल

जिंदगी और मौत के बीच जिंदगी के लिए लड रहा है ट्रामा सेंटर में
घनश्याम बाबा
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। ग्वालियर से सब्जी भरकर शिवपुरी की ओर जा रहे एक पिकअप वाहन में शनिवार की सुबह 5 बजे मोहना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताज होटल के पास ग्राम दौरार मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। जिस घटना में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जैसे ही घटना की जानकारी मोहना पुलिस को लगी तत्काल एएसआई वैश्य और एएसआई अजय तिवारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल को त्वरित इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया और पुलिस ने घायल के परिजन की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।एएसआई वैश्य के अनुसार भरत शाक्य निवासी सेसई सडक थाना कोलारस जिला शिवपुरी शनिवार की सुबह अपने पिकअप वाहन में सब्जी भरकर शिवपुरी की ओर जा रहा था और उसकी पिकअप वाहन मोहना थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी-ग्वालियर हाइवे ताज होटल के पास पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पिकअप वाहन में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिस हादसे में पिकअप वाहन का चालक भारत शाक्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से त्वरित इलाज के लिए ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है पुलिस ने घायल भारत के परिजन रामचरण पुत्र बुद्धु शाक्य 40 वर्ष निवासी सेसई सडक थाना कोलारस जिला शिवपुरी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

राजवीर आदिवासी ने जीतू आदिवासी को दी धमकी......

       भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चरखा निवासी जीतू पुत्र लाखन आदिवासी 23 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में राजवीर आदिवासी पर मारपीट करने, अश्लील गालियां देने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया। पुलिस ने उक्त मामले में फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

गंभीर, अंतराम और पंजाब ने अनार देही बाई के साथ की मारपीट.....

       घाटीगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुकुमगढ गांव निवासी अनारदेही बाई पत्नि होतम बंजारा 35 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में गंभीर बंजारा, अंतराम और पंजाब पर मारपीट करने, अश्लील गालियां देने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया। पुलिस ने पीडित महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जनकपुर मोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार में मारी टक्कर......

       पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनकपुर मोड पर अज्ञात वाहन ने ग्राम पचैरा थाना इंदरगढ जिला दतिया निवासी करन सिंह जाटव पुत्र बैजनाथ जाटव 47 वर्ष की बाइक में बीती रात्रि 8 बजे उस समय टक्कर मारी जब वह पिछोर से डबरा की ओर अपनी बाइक से आ रहा था। पुलिस ने घायल करन सिंह की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इनका कहना....

       सब्जियां भरकर एक पिकअप वाहन ग्वालियर से शिवपुरी की ओर जा रहा था, ताज होटल के सामने ग्वालियर शिवपुरी हाइवे पर अज्ञात वाहन ने पिकअप वाहन में टक्कर मारी जिसमें पिकअप वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस से त्वरित इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।

                                अजय तिवारी एएसआई थाना मोहना


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag