- उपनिरीक्षक लोधी ने सटौरिए सोनू को रंगे हाथों दबोचा रामपाल कॉलोनी से

उपनिरीक्षक लोधी ने सटौरिए सोनू को रंगे हाथों दबोचा रामपाल कॉलोनी से

घनश्याम बाबा
डबरा  (बेजोड रत्न ब्यूरो)। होली के त्यौहार को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए है कि अपने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत गुंडे, बदमाशों को कार्यवाही करते हुए सलाखों तक पहुंचाए और किसी भी प्रकार की गुंडे, बदमाशों के साथ रियायत न बरती जाएं जिसको लेकर जिले के विभिन्न थानों की पुलिस गुंडे और बदमाशों की तलाश में कार्यवाही कर रही है। इसी दौरान उपनिरीक्षक देवेन्द्र लोधी गुंडे और बदमाशों की तलाश में निकले हुए थे कि सटौरिया उनके हाथों पर चढ गया और पुलिस ने सटौरिए को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से 250 रूपया व सट्टे की पर्चियां जप्त की, पुलिस पूछताछ में सटौरिए ने अपना नाम सोनू शाक्य पुत्र जगदीश शाक्य 22 वर्ष निवासी टेकनपुर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सट्टा अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जेसीबी मशीन के पार्ट्स को चोरी करके ले गया अज्ञात चोर......
रेल्वे स्टेशन सकुलेटिंग एरिया में एक व्यक्ति जेसीबी मशीन से काम कर रहा था इसी बीच जेसीबी मशीन में खराबी आने पर चालक शिवम पुत्र राकेश चैहान 24 वर्ष द्वारा जेसीबी मशीन के पाटर््स को ठीक करने के लिए खोला गया। मशीन ठीक न होने की स्थिति में पार्ट्स जेसीबी मशीन के पास रखा रहा जिसे कोई अज्ञात चोर पार्ट्स को चोरी करके ले गया जिसकी कीमत 40 हजार रूपये बताई गई है। पुलिस ने उक्त मामले में जांच-पडताल के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
गायत्री की मौत को लेकर पुलिस ने विनोद और नन्हे के खिलाफ किया मामला दर्ज......
गृह कलेश के चलते कराहिया थाना क्षेत्र के ईटमा गांव में अपने ही घर में एक 22 वर्षीय गायत्री जाटव ने बीते दिवस फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी, जिस मामले को लेकर पुलिस ने गायत्री के मायके पक्ष के लोगों के कथनों के आधार पर गायत्री के पति विनोद जाटव और ससुराल के नन्हे जाटव के खिलाफ दहेज प्रताडना को लेकर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को दिए कथनों में गायत्री की मौत को लेकर ससुराल के पति और नन्हे सिंह मानसिक और शारीरिक प्रताडना देते थे और दहेज की मांग को लेकर आए दिन कलह बना रहता था जिस कलह को लेकर गायत्री को आत्महत्या करने के लिए पति और नन्हे सिंह ने प्रेरित किया जिसको लेकर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 498ए, 304बी, 34, 3ञ्च4 दहेज एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
राकेश परिहार ने रामकुमार को दी जान से मारने की धमकी........
उटीला थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामगोसपुरा निवासी राजकुमार पुत्र रामसिंह बंजारा 17 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में राकेश परिहार पर मारपीट करने, अश्लील गालियां देने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया। पुलिस ने उक्त मामले में रामकुमार की शिकायत पर राकेश परिहार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। 


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag