- त्यौहारों को देखते हुए पुलिस टीमों ने रात्रि कॉम्बिंग गश्त किया, बदमाशों को निगरानी में लेकर दी चेतावनी

त्यौहारों को देखते हुए पुलिस टीमों ने रात्रि कॉम्बिंग गश्त किया, बदमाशों को निगरानी में लेकर दी चेतावनी

पुलिस के रात्रि गश्त को देखकर बदमाशों में मचा हडकंप.......
घनश्याम बाबा
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। आगामी त्यौहारा को देखते हुए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के थाना क्षेत्रों के अंतर्गत कानून व्यवस्था बनाए रखने और आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एसएसपी अमित सांघी के निर्देश पर देहात थाना क्षेत्रों के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात जयराज कुबेर के निर्देशन में भितरवार अनुभाग के एसडीओपी अभिनव बारंगे के निर्देशन में बेलगढा, कराहिया, चीनोर, भितरवार और एसडीओपी विवेक कुमार शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में पिछोर, गिजौर्रा, बिलौआ, आंतरी, टेकनपुर, थाना देहात और सिटी के अंतर्गत कॉम्बिंग गश्त रात्रि में किया गया। 
कॉम्बिंग गश्त के दौरान एसडीओपी श्री शर्मा की अगुवाई में सिटी थाना प्रभारी केपी यादव ने पुलिस टीम के साथ शहर के विभिन्न होटलों, एटीएम और हाइवे के किनारे स्थित होटलों, ढाबों और शहर व हाइवे से गुजरने वाली हर कार की पडताल की गई तथा साथ ही शहर के अंदर आदतन अपराधियों, फरार, बदमाशों, वारंटियों, गुंडो, हिस्ट्रीशीटरों को भी निगरानी में लिया गया। इस गश्त के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीमें बनाकर देहात क्षेत्रों में चिन्हित संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस कर्मचारियों ने गश्त किया। पुलिस के इस गश्त से बदमाशों के अंदर हडकंप मच गया। 
कॉम्बिंग गश्त के दौरान इतने आरोपियों को किया गिरफ्तार.......
इस दौरान ग्वालियर जिले में कुल 139 गिरफ्तारी वारंट, 87 स्थाई वारंट तामील कराये गये साथ ही 179 गुण्डा एवं 173 हिस्ट्रीशीटरों को चैक किया गया, इसके साथ ही अवैध शराब की तस्करी करने वाले 48 व्यक्तियों, सट्टा खिला रहे 10 सटोरियों, जुआ खेल रहे के 08 जुआरियों तथा अवैध हथियार के 04 प्रकरण में आरोपियों को पकड़ा गया। कांबिग गश्त के दौरान थाना मुरार पुलिस द्वारा 01 वाहन चोर एवं थाना थाटीपुर पुलिस द्वारा 01 चोर को भी पकड़ा गया। गोले का मन्दिर में रायफल व राउण्ड तथा थाना हजीरा में एक पिस्टल 05 जिंदा राउण्ड व 315 बोर के 08 जिंदा राउण्ड के साथ बदमाशों को पकड़ा गया, इस दौरान पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ 151 व 110 जाफौ के तहत भी कार्यवाही की गई।
गली-मोहल्लों में घूमकर गुंडे-बदमाशों की, की धरपकड.....
पुलिस टीमों द्वारा इस अभियान के दौरान कई सक्रिय बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की, साथ ही गुण्डों एवं हिस्ट्रीशीटरों के रिकॉर्ड को अपडेट किया गया। शहर व देहात क्षेत्र की गली मौहल्लों में घूमकर पुलिस ने गुण्डे, बदमाशों की धरपकड़ की, पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारों में बाजारों में होने वाली भीड़-भाड़ को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से यह कॉमिं्बग गश्त करायी गई।
पुलिस ने गुंडे, बदमाशों को दी चेतावनी.....
पुलिस टीमों द्वारा गुंडों एवं बदमाशों के घर जाकर उनकी जानकारी ली गई, चैकिंग के दौरान प्रत्येक गुंडा, बदमाश को चेतावनी भी दी गई कि यदि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। जेल से रिहा होकर आए आरोपियों को भी चैक किया गया, अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से ग्वालियर पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।
इनका कहना.......
आगामी त्यौहारों को देखते हुए शांति पूर्ण माहौल और सद्भावना सौहार्द के साथ त्यौहार मनें, जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के थाना क्षेत्रों व सिटी के अंदर पुलिस की टीमें बनाकर कॉम्बिंग गश्त किया गया। गुंडे, बदमाशों, वारंटियों, हिस्ट्रीशीटरों को निगरानी में लेकर उन्हें चेतावनी दी और कहा जो लोग आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित पाए गए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। 
जयराज कुबेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात जिला ग्वालियर  

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag