-
भारतीय खेत मजदूर यूनियन डबरा ग्वालियर का जिला सम्मेलन संपन्न
घनश्याम बाबा
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। बरोठा दफाई पर डबरा जिला ग्वालियर के खेत मजदूरों का जिला सम्मेलन कल्ला आदिवासी, कमलू आदिवासी, अमर सिंह,की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के महा सचिव संजीव राजपूत उपस्थित थे और जिले की 15 ब्रांचों से प्रतिनिधि मौजूद थी। इन ब्रांचों में डबरा, रामगढ़, बरोठा, कर्रा, खोड़न, बुजुर्ग, बारोल, पीली कोठी, महाराजपुर, सुनवई, छीमक, सिरसा, सिरोल नुन्नहारी, सिमरिया, मसूदपुर ब्रांच के साथियों ने भाग लिया। इसमें सर्वसमिति से नये पदाधिकारी चुने गये जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष अमरसिंह, अध्यक्ष हाकिम सिंह,उपाध्यक्ष कल्ला, कमलू, दुर्गा मौर्य, एवं सामान्यदेय आदिवासी सचिव पद पर अजय सिंह, उप सचिव पद पर कमला आदिवासी, मनीराम, कपूरा आदिवासी चुने गये।
संगठन के कोषाध्यक्ष के रूप में केदार चैहान एवं 21 लोगों की जिला कार्यकारिणी चुनी गई इस सम्मेलन में 22 डेलगेट राज्य सम्मेलन के लिए चुने गये जो 04 मार्च को भोपाल में होने वाले राज्य सम्मेलन में शामिल होगें। मुख्य वक्ता के रूप में संजीव राजपूत ने कहा कि द ग्वालियर एग्रीकल्चर कम्पनी 8585 एकड़ भूमि पर 1994 से हजारों आदिवासी परिवारों का कब्जा है जो जमीन शीलिंग में अतिशेष घोषित हो चुकी है उसे इन आदिवासी परिवारों में पट्टा देकर कब्जे के आधार पर मालिक बनाया जाये एंव 15 आवासी शहरिया आदिवासियों की दफाईयों में आवास के पट्टे तत्काल प्रभाव से बांटे जाये अन्यथा क्षेत्र में बड़ा आन्दोलन होगा। अध्यक्षी भाषण में कमलू आदिवासी ने सभी उपस्थित खेत मजदूरों का आभार व्यक्त किया और संगठन को मजबूत करने के लिए आभान किया और सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा की।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!