-
25.50 लाख बकाया होने के चलते 75 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे पोल से
दिन और रात में विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा तावडतोड कार्यवाही
दिन-रात की कार्यवाही से उपभोक्ताओं में मचा हडकंप
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। विद्युत वितरण कंपनी राजस्व वसूली को लेकर दिन और रात तावडतोड तरीके से कई टीमें शहर के विभिन्न कॉलोनियों में पहुंचकर बकायादार उपभोक्ताओं के घरों पर दस्तक देकर राजस्व वसूली कर रही है और जो उपभोक्ता कंपनी का राजस्व मौके पर जमा नहीं करा रहा है। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ तत्काल अधिकारियों द्वारा विद्युत पोल से कनेक्शन काटा जा रहा है, इस प्रकार की कार्यवाही से शहर की विभिन्न कॉलोनियों में रहने वाले उपभोक्ताओं में हडकंप मचा हुआ है। कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी अपना टारगेट पूरा करने के लिए दिन और रात कार्यवाही में जुटे हुए है और साथ में बारीकी से निरीक्षण भी किया जा रहा है और जो लोग बिजली चोरी कर रहे है, उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है।दरअसल, जनरल मैनेजर विद्युत वितरण कंपनी दिनेश सुखीजा के निर्देशन और डीजीएम शुभम कुमार चैधरी के मार्गदर्शन में शहर प्रबंधक सुरेन्द्र गुप्ता की अगुवाई में सहायक प्रबंधक कमलेश दहलवार, सहायक प्रबंधक आदित्य यादव और अन्य विभाग की टीमों द्वारा सोमवार को शहर के चीनोर रोड, रामनिवास कॉलोनी, कमलेश्वर कॉलोनी, जगदंबा कॉलोनी, गौतम विहार में बकायादार उपभोक्ताओं के घरों पर दस्तक दी और जिन उपभोक्ताओं ने बकाया राशि मौके पर जमा नहीं की। ऐसे 53 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया जिन पर 17.50 लाख रूपया बकाया चल रहा था, वहीं सोमवार की रात्रि अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम बुजुर्ग और लक्ष्मी कॉलोनी में पहुंची जहां 12 लाख रूपया बकाया होने के चलते 22 लोगों के रात्रि में कनेक्शन काटे गए सोमवार की कार्यवाही में विभाग के कर्मचारियों को 8 लाख रूपये का राजस्व मिला।
इनका कहना.....
सोमवार की कार्यवाही में 75 लोगों के कनेक्शन काटे गए जिन पर 25.50 लाख बकाया राशि चल रही थी, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। लोगों से अपील है कि तत्काल बकाया राशि कार्यालय पहुंचकर जमा कराएं या अपने मीटर रीडर को देकर रसीद प्राप्त करें और बडी कार्यवाही से बचें।
सुरेन्द्र गुप्ता शहर प्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!