-
जेल, अस्पताल और एसडीएम कार्यालय का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, कमियों पर जताई नाराजगी
घनश्याम बाबा
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। नगर में पहली बार अपना प्रभार ज्वाइन करने के बाद जिले के कलेक्टर के रूप में अक्षय कुमार सिंह मंगलवार की शाम नगर में पहुंचे और उन्होनें विभिन्न जगहों पर पहुंचकर निरीक्षण किया और कमियां मिलने पर अधीनस्थ अधिकारियों को कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम प्रखर सिंह व तहसीलदार शिवदयाल धाकड़ मुख्य रूप से मौजूद रहे, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह सबसे पहले उपजेल में पहुंचकर जेल का निरीक्षण किया। साथ ही जेल के पीछे नाला निर्माण का भी निरीक्षण किया और अच्छी तरीके से काम करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए। इसके बाद वह तहसील प्रांगण में पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम कार्यालय में बैठकर फाइलें देखी। साथ ही पूरे तहसील प्रांगण का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने पेंडिंग कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश अधीनस्थ कर्मचारियों को दिए।
अवैध उत्खनन पर लगातार कार्यवाहियां होगी.......
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने एसडीएम कार्यालय में फाइल गुम हो जाने की शिकायतों पर उन्होंने नाराजगी भी व्यक्त की। वहीं जब जिला कलेक्टर से मीडिया ने रेत के अवैध उत्खनन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमारे द्वारा बीच-बीच में कार्रवाई करवाई जा रही हैं। इसके साथ ही एसडीएम को भी निर्देशित किया है, कि जब भी आप कार्रवाई करें तो बड़े स्तर से कार्रवाई करें छोटी मोटी कार्रवाई नहीं करें और अवैध उत्खनन को हमारे द्वारा जल्द बंद कराया जाएगा।
हर बिंदु की जांच रिपोर्ट चाहिए......
बिलौआ क्रेशर मार्केट में हो रही ब्लासिं्टग को लेकर भी उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है, इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल बिलिं्डग का धीमी गति से चल रहे कार्य को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि ठेकेदार को जल्द काम करने के लिए निर्देशित करूंगा। साथ ही उन्होंने एसडीएम प्रखर सिंह को आदेशित किया कि मैंने जिन-जिन बिंदुओं पर काम करने के लिए बोला है, उन बिंदुओं पर कार्य करने की पूरी रिपोर्ट मुझे भेजें।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!