-
डॉ हिमांशु ने जिला चिकित्सालय के पोषण पुनर्वास केंद्र में मनाया अपना जन्मदिन
भिण्ड। मानवता की पाठशाला गु्रप के द्वारा समय-समय पर कुपोषित बच्चों के लिए आहार-बिहार पर जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है।इसी क्रम में मानवता की पाठशाला के सदस्य जिले के मशहूर चिकित्सक डॉ हिमांशु बंसल ने अपना जन्मदिन जिला चिकित्सालय के पोषण पुनर्वास केंद्र में मनाया। सभी बच्चों को कपडे एवं शारीरिक पोषण के लिए दूध, दलिया के पैकिट एवं फल वितरित किये गएडॉ बंसल ने कहा कि बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास उसकी डाइट पर भी निर्भर करता है। विटामिन, मिनरल,कैल्सियम, प्रोटीन, फाइबर आदि भरपूर डाइट से बच्चे का विकास सही ढंग से होगा ही, वह तंदुरुस्त भी रहेगा। हकीकत ये है कि ज्यादातर माताएं संतुलित आहार व डाइट क्या है। जानती तक नहीं। गर्भावस्था से लेकर किशोरावस्था की उम्र तक बच्चों की डाइट में परिवर्तन होता रहता है। ग्रामीण क्षेत्रों व मलिन बस्तियों के बच्चों को उचित डाइट नहीं मिल पाती, नतीजतन वे कम वजन व लंबाई और बार-बार बीमारी से जूझते हैं। कई बार कुपोषण की चपेट में भी आ जाते हैं। इस अवसर पर डॉ हिमांशु बंसल, डॉ बृजबाला, बबलू सिन्धी, प्रभात राजावत, रिंकी दुबे, अनामिका ताम्रकार, सौम्या बंसल, सोनल जैन, सामली जैन, छाया जामोर, प्रीति गर्ग, शिल्पी गर्ग,मंजू सिस्टर, रेखा उके, निलय बंसल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!