समेट ले गए लाखों का सामान, पुलिस ने जायजा लेने के बाद पीडितों की, की एफआईआर दर्ज बिलौआ, टेकनपुर, सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने वारदात को दिया अंजाम
डबरा घनश्याम बाबा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। ग्रामीण क्षेत्र के थाना क्षेत्रों के अधीन चोरों द्वारा
कई वारदातों को लगातार अंजाम दिया जा रहा है, पुलिस के रात्रि गश्त को खुली चुनौती देते हुए चोर अपने मनसूबों में कामयाब हो रहे है। पुलिस सिर्फ एफआईआर दर्ज करने तक सीमित है, एक के बाद एक वारदात से पुलिस की कार्यप्रणाली पर अब सवाल उठने लगे है। चोरों ने जहां टेकनपुर चैकी के अधीन रामपाल कॉलोनी में एक निर्माणधीन मकान को निशाना बनाया तो वहीं सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी कॉलोनी के सूने मकान के ताले तोडे और स्वंयवर लॉज की पार्किंग से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां तक कि बिलौआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अति संवेदनशील क्षेत्र अडुपुरा से टावर की एंगले चोरी कर पुलिस को चोरों ने खुली चुनौती दी है, हालांकि पुलिस ने सभी अपराधों में पीडितों की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।टेकनपुर चैकी के अधीन रामपाल कॉलोनी से एक निर्माणधीन मकान के पास से मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोर हजारों रूपया का सरिया और छत डालने की सटरिंग चोरी करके ले गए। जब मकान मालिक को उक्त घटना की जानकारी मिली तो पीडित मकान मालिक टेकनपुर चैकी पहुंचा और चैकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह लोधी को उक्त घटना से अवगत कराया, पुलिस ने मौका-ए-वारदात की पडताल करने के बाद पीडित व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
सूने निर्माणधीन मकान पर रखा हुआ था लोहे का सामान.......
पुलिस सूत्रों के अनुसार फरियादी जीतेन्द्र जाटव पुत्र उत्तम जाटव 35 वर्ष अपने परिवार के सदस्यों के लिए रामपाल कॉलोनी स्थित एक मकान निर्माण करा रहा है। मकान निर्माण होते समय मकान सूना था, मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोर निर्माणधीन मकान से 100 किलो लोहे का सरिया और छत डालने की सटरिंग की प्लेंटे चोरी करके ले गए। जब बुधवार को मकान मालिक निर्माणधीन मकान पर पहुंचा तो उसे कोई भी सामान नहीं मिला, पीडित व्यक्ति तत्काल चैकी प्रभारी देवेन्द्र लोधी के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौका-ए-वारदात का पूरा जायजा लिया और अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी के लिए मुखविर तंत्र विकसित कर दिया है।
सूने मकान से अज्ञात चोर समेट ले गए घरेलू सामान और नगदी.....
सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी कॉलोनी निवासी रामबिहारी शर्मा पुत्र लालताप्रसाद 36 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अज्ञात चोर मकान के अंदर घुसे और घर से नगद राशि 15 हजार व घरेलू सामान चोरी करके ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात की पडताल करने के बाद पीडित रामबिहारी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
स्वंयवर लॉज की पार्किंग से बाइक चोरी......
सिटी थाने से महज 100 कदम दूरी पर स्थित स्वंयवर लॉज की पार्किंग से 19 फरवरी की रात्रि 9 बजे शादी समारोह में शामिल होने आए मनोज पुत्र कैलाश नारायण शर्मा 50 वर्ष निवासी कराहिया की बाइक क्र. एमपी 07 एमडी 5514 कीमत 10 हजार रूपये अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। पुलिस ने उक्त मामले में फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अडुपुरा से कीमती एंगल चोरी......
बिलौआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अल्कापुरी निवासी दीपक रावत पुत्र नारद 28 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 फरवरी की रात्रि 12 बजे अडुपुरा जागीर स्थित टावर की कीमती एंगल 70 हजार रूपये कीमती कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। पुलिस ने उक्त मामले में जांच-पडताल करने के बाद फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
इनका कहना.......
निर्माणधीन मकान के पास रखा लोहे का सामान अज्ञात चोर चोरी करके ले गए, पुलिस ने उक्त मामले में चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। चोरों की तलाश जारी है, अतिशीघ्र चोर पकडे जाएंगे।
देवेन्द्र लोधी उपनिरीक्षक एवं चैकी प्रभारी टेकनपुर डबरा