- सिंध नदी पुल के पास खडे एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा, बरामद किया 600 ग्राम गांजा

सिंध नदी पुल के पास खडे एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा, बरामद किया 600 ग्राम गांजा

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत की एफआईआर दर्ज
डबरा घनश्याम बाबा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। सिटी पुलिस ने मुखविर की सूचना पर एक ऐसे व्यक्ति को बीती रात्रि सिंध नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया है, जो कि गांजा लेकर किसी संसाधन का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से गांजा बरामद कर पूछताछ शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ एएसआई अतुल सिंह की शिकायत पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अब यह जानना चाह रही है कि आरोपी गांजा लाकर बेचता था या फिर खुद के शौक के लिए लाया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार टीआई केपी यादव को मुखविर से सूचना मिली कि सिंध नदी पुल पर एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में खडा हुआ है। टीआई श्री यादव ने तत्काल पुलिस टीम तैयार कर उक्त व्यक्ति को दबोचने के लिए मौके पर भेजा, पुलिस को देखकर उक्त व्यक्ति ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके उक्त व्यक्ति को दबोच लिया और जब व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 600 ग्राम गांजा बरामद किया जिसकी बाजारू कीमत 5000 रूपये बताई गई है। पुलिस ने आरोप को गिरफ्तार किया है उससे पूछताछ जारी है और आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट 8ञ्च20 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
प्राइवेट बस स्टैण्ड पर पुलिस की छापामार कार्यवाही.......
 सिटी टीआई केपी यादव की अगुवाई में सिटी पुलिस टीम ने प्राइवेट बस स्टैण्ड पर छापामार कार्यवाही करते हुए जुए के फड से 5 लोगों को गिरफ्तार कर जुए के फड से 1280 रूपया व ताश की गड्डी बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम लोकेन्द्र पुत्र रविन्द्र, नीलेश, बंटी, नरेश, रामकुमार बताया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
इनका कहना.......
सिंध नदी पुल से पुलिस ने एक व्यक्ति को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है उक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
 केपी यादव सिटी थाना प्रभारी डबरा
   


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag