-
दही और जलेबी खिलाकर विद्यार्थियों को तनाव से दूर रहकर परीक्षा देने की दी प्रेरणा थाना प्रभारी भदौरिया ने
डबरा घनश्याम बाबा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को तनाव से दूर रहने के लिए आंतरी थाना प्रभारी दीपक सिंह भदौरिया प्रेरणास्त्रोत बनें और उन्होनें दही जलेबी विद्यार्थियों को खिलाकर सेंटर पर प्रवेश दिलाया। परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों ने तमाम तरीके से तैयारियां कर परीक्षा देने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे हैं लेकिन, अनुविभाग के आंतरी स्थित शासकीय बापू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जहां दसवीं की परीक्षाएं देने आ रहे छात्र-छात्राओं को आंतरी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक सिंह भदौरिया के द्वारा दही जलेबी खिलाकर उनका स्वागत किया जा रहा था।दरअसल, दीपक सिंह भदौरिया हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ-चढकर भाग लेते है जैसे ही आज सुबह दसवीं बोर्ड की परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी आंतरी स्थित शासकीय बापू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो वहां थाना प्रभारी दीपक भदौरिया पहले से ही मौजूद थे, और उनके द्वारा परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं को दही जलेबी खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। परीक्षा देने के लिए अंदर प्रवेश कराया। जब थाना प्रभारी दीपक भदौरिया से इस बारे में पूछा कि आपने इस तरीके से इन छात्र-छात्राओं का स्वागत क्यों किया है तो उन्होंने कहा कि आज से परीक्षाएं चालू हुई है। परीक्षा से पूर्व कई छात्र-छात्राएं के मन मे कई प्रकार के मानसिक तनाव उत्पन्न होता हैं।
पूर्व की घटनाओं से बहुत कुछ सीखा है हमने.......
तनाव में रहकर जब कोई छात्र परीक्षा में बैठता है और रिजल्ट खराब होता है तो पूर्व के इतिहास को उठाकर देखा जाए रिजल्ट खराब होने पर कई छात्र-छात्राएं ऐसा कदम उठा लेते है जो कि अनुचित है। इसीलिए मैंने आज परीक्षा केंद्र पर आकर सभी छात्र छात्राओं का दही जलेबी से मुंह मीठा कराया और अच्छे से परीक्षाएं देने के लिए शुभकामनाएं दी है। मैं आपके माध्यम से समाजसेवी एवं विद्यार्थियों के परिवारजनों से अपील करूंगा कि परीक्षा के समय में छात्र-छात्राओं से निरंतर बात करते रहें। उन्हें किसी भी तरीके का तनाव उत्पन्न ना होने दें, किसी का रिजल्ट अच्छा भी आता है किसी का बुरा भी आता है। लेकिन हमें लगातार प्रयास करते रहना चाहिए अगर हम लगातार प्रयास करते रहेंगे तो निश्चित ही हमे एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!