रात्रि में दिया था तहसील कार्यालय पर धरना, एसडीएम के आश्वासन के बाद मां ने आक्रोशित जन
डबराञ्चभितरवार उपेन्द्र पण्डा (बेजोड रत्न)। पिछले रोज मंगलवार की दोपहर प्रशासन की एंटी भूमाफिया टीम में शामिल भितरवार तहसीलदार शिवानी पांडे और नायब तहसीलदार कमल सिंह कोली ने नगर के वार्ड नं 15 डढूमर रोड इंडियन गैस एजेंसी के गोदाम के समीप एंटी भूमाफिया अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए 6 लोगों के कच्चे घरों को तोड़कर जमींदोज करने की कार्यवाही करते हुए लगभग 1 करोड़ की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया था। जिसमे कुछ ऐसे परिवारों के घरों को भी तोड़ा गया जिनके पास अपना और अपने परिवार सहित छोटे छोटे बच्चों का सर छुपाने छत तक नही बची उनके घरों को तोड़ा गया। इसी के चलते पीड़ितों के साथ प्रशासन द्वारा किये गए
अत्याचार के विरोध में भीम आर्मी आजाद पार्टी ने प्रशासन के खिलाफ मंगलवार की देर शाम से लेकर सुबह तक तहसील कार्यालय पर धरना दिया।
कई लोगों को हुई परेशानी एसडीएम कार्यालय पहुंचने में......
तो वहीं बुधवार की सुबह एसडीएम कार्यालय के बाहर
धरना प्रदर्शन करते हुए आधा सैकड़ा से अधिक महिला पुरुषों ने एसडीएम कार्यालय पर ताला लटका दिया और जो कर्मचारी अंदर थे वो अंदर रह गए और जो बाहर थे वो बाहर ही रह गए जिसके चलते कार्यालय में आने वाले आमजन को भी परेशानी उठानी पड़ी और कार्यलय के बाहर से ही वापिस लौटना पड़ा वहीं भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र चैधरी और बंटी वर्मा के नेतृत्व में प्रशासन के खिलाफ धरना देते हुए जमकर नारे बाजी करते हुए प्रशासन पर भ्रस्टाचार के आरोप लगाते रहे।
शासन की योजना अनुसार आवासीय भूखंड हेतु भूमि प्रमाण पत्र प्रदान किया जा सकेगा......
तकरीबन 1:00 बजे भितरवार एसडीएम अश्वनी कुमार रावत भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी द्वारा कार्यालय के बाहर दिए जा रहे धरने की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे और आक्रोशित जनों से मुलाकात कर उनकी समस्या को सुना और उन्हें आश्वासन दिया गया कि जो भी परिवार वार्ड क्रमांक 15 के शासकीय भूखंड पर निवासरत थे जिन्होंने नोटरी करा ली है या कब्जे का जुर्माना भर रहे हैं वह लोग अपने अपने आवेदन कर दें जिससे कि उन्हें जल्द से जल्द शासन की योजना अनुसार आवासीय भूखंड हेतु भूमि प्रमाण पत्र प्रदान किया जा सकेगा।
एसडीएम के आश्वासन के बाद उठे भीम आर्मी के कार्यकर्ता.....
एसडीएम श्री रावत द्वारा समझाने और अपना स्वयं का घर निर्माण करने के लिए भूमिका अधिकार पत्र देने के आश्वासन के बाद आक्रोशित सज्जन मान गए तब कहीं जाकर कार्यालय पर सुबह 10:30 बजे से जड़ा ताला दोपहर 1:00 बजे के बाद ही खुल सका। तब कहीं जाकर विभिन्न ग्रामों और जगह-जगह से लोग अपने कार्यों के लिए एसडीएम कार्यालय पर आए हुए थे वह अपने कामकाज निपटाने में जुट गए थे।
आक्रोशित जनों की थी प्रशासन से मांग.......
पिछले रोज प्रशासन द्वारा शासकीय भूमि से हटाए गए अतिक्रमण से पीड़ित सभी आधा दर्जन परिवारों के साथ न्याय की गुहार लगाने के लिए एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के उपस्थित विधानसभा संयोजक धर्मेंद्र चैधरी, बंटी वर्मा, रणवीर सिंह, सोनू, दीपक पवैया आदि के द्वारा प्रशासन से मांग की गई कि उपरोक्त सभी 6 लोगों के जो भवन तोड़े गए हैं उन्हें द्वारा बनाया जाए। साथ ही बगैर कोई सूचना के जो प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई है अधिकारी कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। आदि की मांग को लेकर सुबह 9:00 बजे से भितरवार एसडीएम कार्यालय पर दोपहर 2:00 बजे तक धरना प्रदर्शन भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता महिला पुरुष करते रहे।