- प्रशासन ने चांदपुर, चिरूली, बिलौआ पर की छापामार कार्यवाही, अवैध उत्खनन करते हुए एलएनटी जप्त

प्रशासन ने चांदपुर, चिरूली, बिलौआ पर की छापामार कार्यवाही, अवैध उत्खनन करते हुए एलएनटी जप्त

प्रशासन ने जेसीबी, 4 डंफर, 3 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को किया जप्त
प्रशासन की कार्यवाही से भागते नजर आए माफिया 
घनश्याम बाबा 
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। रेत, मिट्टी और गिट्टी का अवैध उत्खनन अनुभाग में जग जाहिर है, रेत की एक खदान के नाम पर रेत कारोबारी अनुभाग के अंतर्गत सिंध नदी पर जितनी भी खदानें स्थित है सभी खदानों से रेत का अवैध उत्खनन रेत माफिया बेखौफ तरीके से कर रहे है। वहीं अंचल में गिट्टी और मिट्टी का अवैध उत्खनन किसी से छुपा नहीं है, जिस अवैध उत्खनन को रोकने के लिए माफियाओं के खिलाफ कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीएम प्रखर सिंह ने राजस्व अमले के साथ मिलकर पुलिस टीम को साथ लेकर अनुभाग के अंतर्गत चांदपुर, चिरूली, बिलौआ के अंतर्गत छापामार कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने एलएनटी, जेसीबी मशीन, डंफर, ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जप्त किया है। यह कार्यवाही प्रशासनिक अधिकारियों ने बडी ही सावधानी पूर्वक ने रात्रि में अंजाम दी जिससे माफियाओं को भागने तक का मौका प्रशासन ने नहीं दिया। 
गोपनीय तरीके से की छापामार कार्यवाही प्रशासनिक टीम ने......
दरअसल, एसडीएम प्रखर सिंह को डबरा अनुभाग के दौरे पर आए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने अवैध कारोबार पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया था जिस निर्देश पर एसडीएम प्रखर सिंह, तहसीलदार सियाराम धाकड ने राजस्व अमले को साथ लेकर बडी ही सावधानी पूर्वक पुलिस टीम को साथ लेकर अनुभाग में रेत मिट्टी और गिट्टी के अवैध उत्खनन और परिवहन पर चांदपुर, चिरूली, बिलौआ छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। एसडीएम को सूचना मिली थी कि चांदपुर क्षेत्र में मिट्टी का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, जिसके चलते उन्होंने वहां कार्यवाही कर एक एलएनटी मशीन और तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया।
4 डंफरों को बिलौआ थाना परिसर में रखवाया गया.........
चुरुली क्षेत्र में मिट्टी का अवैध उत्खनन करती एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है उसे टेकनपुर चैकी में रखवाया गया है। देर रात बिलौआ क्षेत्र में भी कार्रवाई को अंजाम दिया, जहां काली गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए चार डंपरों को जब्त किया है। जब इन वाहनों से दस्तावेज मांगे जो चालक दस्तावेज नहीं दिखा पाए ऐसी स्थिति में प्रशासनिक टीम ने डंफरों को जप्त करते हुए सुरक्षित थाना परिसर में रखवा दिया है। दरअसल, 2 दिन पूर्व कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का डबरा दौरा था और उन्होनें स्पष्ट तौर पर अवैध उत्खनन को लेकर कार्यवाही का भरोसा मीडिया को दिया था जिसका नतीजा है एक साथ एक दिन में प्रशासन की अवैध माफियाओं पर इतनी बडी कार्यवाही को अंजाम दिया कि एसडीएम की कार्यवाही से माफियाओं में हडकंप मच गया। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag