- भाजपा किसान मोर्चा ने किसानों को बजट पर दी अपनी प्रतिक्रिया

भाजपा किसान मोर्चा ने किसानों को बजट पर दी अपनी प्रतिक्रिया

डबरा (बेजोड रत्न)। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पिछले रोज बुधवार को जारी किए गए प्रदेश के आम बजट में जहां प्रदेश के सर्वांगीण विकास और आर्थिक मजबूती के साथ हर वर्ग विशेष को ध्यान में रखकर जारी किए गए बजट को लेकर भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर ग्रामीण के किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बृजमोहन सिंह गुर्जर ने प्रदेश के आम बजट में किसानों के लिए रखे गए। प्रावधानों के संबंध में किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि अटल कृषि ज्योति योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, 5एच पी के कृषि पंप, थ्रेसर तथा एक बत्ती कनेक्शन को निशुल्क विद्युत प्रदाय करनी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, निवेश प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता योजना, सहकारी बैंकों की अंश पूंजी बढ़ाने, गहन पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण और उनके संरक्षण के अलावा पशु पालन और गौ संवर्धन को बढ़ावा देने, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा जैसी तमाम योजनाओं के लिए वर्ष 2023- 24 के लिए जारी किए गए बजट में किसानों का पूरा ध्यान रखा गया है। 
तो वहीं उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार के द्वारा जारी बजट में सबसे महत्वपूर्ण किसानों के हित में जो निर्णय लिया गया है किसानों के कर्ज का ब्याज भरने को लेकर जो घोषणा की गई है वह सराहनीय है। इसके माध्यम से जो किसान डिफाल्टर हो चुके थे उन किसानों का अब ब्याज सरकार भरेगी और 0 प्रतिशत पर किसानों को द्वारा कर्ज मिल सकेगा। वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए बजट में बढ़ोतरी की गई है जो कि निश्चित ही किसानों की आय की वृद्धि का कारण बनेगी और निकट भविष्य में प्रदेश के किसानों की खेती लाभ का धंधा साबित होगी। इस दौरान क्षेत्र के किसानों ने उपरोक्त बजट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag