-
राजनीति के ऊपर धर्म का अंकुश जरूरी स्वच्छंद राजनीति समाज का कभी कल्याण नहीं कर सकती : पंडित किशोर चंद्र जी रामायणी
दुनिया के सब संबंधों में श्रेष्ठ निर्मल पवित्र संबंध है पिता पुत्री का रामायणी : बीकानेर
गोहद। मां चिल्लासन देवी मंदिर भोनपुरा (चिराई) में 26 फरवरी से 4 मार्च तक चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन पंडित किशोर चंद्र जी रामायणी बीकानेर ने कहा कि भगवान श्री राम ने गुरुकुल में वशिष्ट जी के यहां संपूर्ण विद्या धर्मशास्त्र न्याय शास्त्र राजनीति सब सीखा लेकिन सबसे पहले सीखा धर्म शास्त्र राजनीति करने वालों को धर्म शास्त्र एवं न्याय शास्त्र का बोध जरूरी है। आज कल के लोग राजनीति करते हैं। जिन्हें धर्म से कोई लेना-देना नहीं जब कि नियम यह है। कि राजनीति के ऊपर धर्म का अंकुश बहुत जरूरी होता है। राजनीति स्वच्छंद नहीं होनी चाहिए स्वच्छंद राजनीति समाज का कभी कल्याण नहीं कर सकती राजनीति के ऊपर धर्म का अंकुश हो धर्म के भीतर राजनीति ना हो सब कुछ उल्टा हो गया है। राजनीति के ऊपर धर्म का अंकुश नहीं है। धर्म में ही राजनीति कर रहे है । लोग भगवान प्रभु ने गुरुकुल में रहकर 5 नियमों का पालन किया आज जो भी युवा इन नियमों का पालन करेगा उसका कल्याण निश्चित है। सर्व प्रथम ब्रह्म मुहूर्त में उठना जिसने ब्रह्म मुहूर्त नहीं देखा उसने जीवन में कुछ नहीं देखा दूसरा माता-पिता का गुरुजनों का दर्शन तीसरा सभी के साथ मिलकर भोजन करना चौथा बिना माता-पिता की अनुमति के कोई भी कार्य न करना पांचवा शास्त्रों और ग्रंथों का नियम अध्यापन करना अत्यंत जरूरी है।
दुनिया में सब संबंधों में श्रेष्ठ निर्मल पवित्र संबंध है। पिता पुत्री का उन्होंने कहा कि सीता माता की विदाई के समय भी जनक रोने लगे थे । बेटी के विदाई के समय निष्ठुर र्धारण करने वाला व्यक्ति भी अपने आंसू रोक नहीं पाता पार्वती के विदाई के समय तो हिमाचल जैसा दृढ पिघल गया आज भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कथा परीक्षत बदन सिंह तोमर दद्दू पत्नी श्रीमती कमला देवी सहित हजारों की संख्या में कथा श्रवण करने श्रद्धालु मौजूद रहे हैं।
कथा श्रवण करने आ रहे ग्रामीणों का फ्री हो रहा है स्वास्थ्य परीक्षण
कथा में ग्वालियर से आए जनशक्ति एवं नव युवक मल्टी विशेषज्ञ अस्पताल से डॉ विकास पाठक डॉ दीपेंद्र शर्मा डॉ राघवेंद्र कुशवाह डॉ आदित्य यादव डॉ शिवांगी चतुर्वेदी डॉ रामू सिंह एवं डायरेक्टर रणविजय लक्ष्मण सिंह तोमर ने 1000 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है उन्हें उपचार के दौरान दी जाने वाली दवा पर 50 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!