- लुहारी और पवाया पर अवैध का रेत उत्खनन हो रहा है तो दूसरी और नाका लगाकर हो रही है अवैध वसूली

लुहारी और पवाया पर अवैध का रेत उत्खनन हो रहा है तो दूसरी और नाका लगाकर हो रही है अवैध वसूली

जनपद सदस्य ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को की शिकायत

डबरा (बेजोड रत्न)। भितरवार जनपदीय अंचल के ग्राम लुहारी और पवाया गांव से होकर निकली सिंध नदी पर जहां एक ओर रेत कंपनी के ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से रेत का पनडुब्बी और एलएनटी मशीन के अलावा लोडर की सहायता से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर रायचैरा और सांखनी गांव पर अवैध नाके लगाकर अन्यत्र स्थान की रॉयल्टी रसीद पर अवैध वसूली की जा रही है जिसको लेकर जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 18 के जनपद सदस्य मनीष पंडा द्वारा ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान ज्ञापन देकर अवैध उत्खनन और अवैध वसूली बंद कराने की मांग की गई है।

गुंडों के दम पर नदी घाटों में पनडुब्बी, एलएनटी मशीन और लोडर लगाकर रेत निकाली जा रही है........

 जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 18 के जनपद सदस्य मनीष पंडा द्वारा दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि भितरवार अंचल की जीवनदायिनी कहीं जाने वाली सिंध नदी के लुहारी और पवाया घाटों पर माइनिंग कारपोरेशन के ठेकेदार द्वारा जहां हथियारों और गुंडों के दम पर नदी घाटों में पनडुब्बी, एलएनटी मशीन और लोडर लगाकर रेत निकाली जा रही है जिससे नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है तो वहीं दूसरी ओर जलीय जीव जंतुओं का जीवन भी संकट में पड़ा हुआ है। वही देखा जाए तो नदी के अंदर भूखे गहरे गहरे गड्ढों के कारण आसपास के गांव का जलस्तर भी काफी नीचे जा रहा है ऐसी स्थिति में उपरोक्त उत्खनन को बंद कराया जाए। तो वही दूसरी मांग की गई है कि संबंधित ठेका कंपनी के द्वारा राय चैरा और सांखनी के पास अवैध रूप से जो नाके लगाकर वसूली की जा रही है उसे रोका जाए जिससे शासन को जो राजस्व की छाती हो रही है वह होने से बच सकें।

रेत माफियाओं के आगे प्रशासन मौन........

वही उन्होंने उल्लेख किया है कि उपरोक्त नाकों पर बलपूर्वक हत्यारों की दम पर अवैध वसूली की जा रही है जिसको लेकर पूर्व में भितरवार के स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से उपरोक्त उत्खनन और वसूली को रोकने की मांग की गई थी लेकिन प्रशासन द्वारा ना तो कोई जांच की गई और ना ही कोई कार्यवाही की गई है। एक और अवैध उत्खनन के कारण सड़कों की हालत खराब हो रही है तो वही दूसरी ओर अबे अब नाकों पर तैनात हथियारबंद लोग आस-पास के गांव में दिन रात घूमती रहती है जिससे ग्रामीणों में भय का वातावरण बना हुआ है ऐसी स्थिति में उपरोक्त रेत खदानों पर हो रहे अवैध रेत उत्खनन को रोकने के साथ ही अवैध वसूली को बंद कराने की मांग की गई है।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag