- प्रशासनिक अधिकारियों की हठधर्मिता से बंद हुआ सदियों पुराना आम रास्ता

प्रशासनिक अधिकारियों की हठधर्मिता से बंद हुआ सदियों पुराना आम रास्ता

रास्ता बंद होने से आसपास के रहवासी है आक्रोशित

डबरा (बेजोड रत्न)। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 तहसील कॉलोनी के समीप से सदियों पुराना निकला आम रास्ता कुछ प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी हठधर्मिता के चलते बंद करा दिया है जिसको लेकर आसपास के रहवासियों में जनाक्रोश प्रशासन के खिलाफ उत्पन्न हो गया है। यहां तक कि आक्रोशित रहवासियों ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 1 सप्ताह के अंदर सदियों पुराना आम रास्ता नहीं खोला गया तो प्रशासन के हठधर्मिता वाले अधिकारियों के खिलाफ रास्ता खुलवाने आमरण अनशन करेंगे। इस आशय का ज्ञापन रहवासियों ने भितरवार नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल को सौंपा है।नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 तहसील के सदियों पुराने शेर वाले रास्ते से होकर तहसील व जनपद कॉलोनी का आम रास्ता गया हुआ है जिसके माध्यम से बाढ़ क्रमांक 7, 8, 9 की विभिन्न कालोनियों में निवासरत रहवासी उक्त रास्ते के पास में बनी मंदिर पर पूजा अर्चना करने के लिए सदियों से चले आ रहे है। पिछले दिनों नगर परिषद भितरवार द्वारा आसपास के रहवासियों के मंदिर आवागमन के रास्ते को छोड़कर दुकानों का निर्माण शॉपिंग कंपलेक्स के रूप में कराया जा रहा था लेकिन यकायक कुछ प्रशासनिक अधिकारियों के दबाव में आकर नगर परिषद द्वारा आमजन के आवागमन और मंदिर आने जाने वाले रास्ते को बंद करा दिया गया है। जिसके कारण मंदिर आने जाने वाले लोगों को काफी चक्कर काट कर पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचना पड़ रहा है जिससे उन्हें काफी असुविधा हो रही है।वही प्रशासनिक अधिकारियों से भी रहवासियों के द्वारा उक्त रास्ते को खुलवाए जाने की मांग की गई लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने रहवासियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए सदियों पुराने आम रास्ते को खुलवाने से इंकार कर दिया। इसी से आक्रोशित रहवासियों ने शुक्रवार को भितरवार नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल को एक लिखित ज्ञापन आम रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर सौंपा है। जिसमें उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर 7 दिवस के अंदर सदियों पुराना मंदिर आने जाने वाला रास्ता नहीं खोला गया तो आसपास के सैकड़ों रहवासी आम रास्ता खुलवाने के लिए आमरण अनशन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी संपूर्ण प्रशासन की होगीइस दौरान ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से व्ही एन शर्मा, दिनेश भुदौलिया, परसोत्तम शर्मा, अरुण पचैरी, अरुण श्रीवास्तव, मुकेश बघेल, बादाम रजक, रमेश चंद्र जैन, रामसेवक शर्मा, नरोत्तम सिंह रावत सहित अन्य लोग शामिल थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag