- पैसा दुगना करने के लालच के चलते युवक के साथ ढाई लाख रूपये की ठगी

पैसा दुगना करने के लालच के चलते युवक के साथ ढाई लाख रूपये की ठगी

 घनश्याम बाबा
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। मोहना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंशापूर्ण महादेव मंदिर के सेवक से दो युवकों ने मिलकर पैसा दुगने करने का लालच देकर लाखों रूपयों की ठगी कर दी। जब पीडित सेवक को पैसा न मिलने पर ठगी का एहसास हुआ तो पीडित व्यक्ति पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीडित की शिकायत पर दो ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडित गोकुलदास बाबा पुत्र काशीराम गुर्जर 55 वर्ष निवासी मंशापूर्ण महादेव मंदिर ने पुलिस को बताया कि आरोपी बबलू जाटव आश्रम पर आया करता था, जो कि ग्वालियर स्थित मयूर मार्केट का रहने वाला है। आरोपी इंडिका कार से मुरैना जिले के नूराबाद पीडित को साथ ले गया और पीडित के पास मकान की छत डालने के लिए ढाई लाख रूपये थे। आरोपी बबलू जाटव ने पीडित को लालच दिया कि आरोपी राजेश जाटव इन रूपयों को दुगना कर देगा। पीडित बाबा लालच में आ गया, इसी बीच मुरैना से लौटते समय बबलू जाटव और राजेश जाटव पैसा लेकर नाश्ता करने के बहाने कई चले गए। पीडित ने कई बार बबलू को फोन लगाया लेकिन आरोपी ने फोन नहीं उठाए जिससे इस बात का एहसास पीडित को हो गया कि आरोपीगण पीडित के साथ ठगी करके चले गए। पीडित पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

माधव, गजराज और चतुर सिंह ने ओमप्रकाश बघेल को दी धमकी......

 भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम श्यामपुर निवासी ओमप्रकाश पुत्र रामजीलाल बघेल 56 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में माधव सिंह बघेल, गजराज सिंह और चतुर सिंह पर आरोप लगाए कि आरोपियों ने पीडित को अश्लील गालियां दी, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag