- कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के बयान को लेकर राजनीतिक घमासान जारी

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के बयान को लेकर राजनीतिक घमासान जारी

- राहुल गांधी की बुद्धि पर तरस आता है - सीएम
- शिवराज जी के दिमाग पर सत्ता के अहंकार ने कब्जा कर लिया है, जनता जल्द उपचार करने वाली है - कमलनाथ
भोपाल। राहुल गांधी द्वारा कैंब्रिज यूनिवर्सिटी मे दी गई स्पीच को लेकर नेताओ के बीच जुबानी जंग जारी है। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जहॉ कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला किया, वहीं कमलनाथ ने भी पलटवार कर जवाब दिया। सीएम ने पेगासस मुद्दे पर कहा कि पेगासस फोन में नहीं, कांग्रेस के डीएनए में है, राहुल गांधी के दिमाग में है। मुझे उनकी बुद्धि पर तरस आता है। शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि कांग्रेस का नया एजेंडा है, विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करो। विदेशी धरती पर देश की आलोचना करना देश विरोधी कदम है। कांग्रेस और राहुल गांधी को देश और देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। सीएम के हमले के बाद पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने तुंरत ही जवाबी हमला करते हुए ट्वीट कर लिखा कि शिवराज जी, आपके दिमाग पर सत्ता के अहंकार ने कब्जा कर लिया है। जनता जल्द ही आपका उपचार करने वाली है। राहुल गांधी के बारे में असभ्य भाषा का प्रयोग कर आप (मुख्यमंत्री) अपने बौद्धिक स्तर का प्रदर्शन कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि पेगासस पर बात करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है जो मध्यप्रदेश के विधायकों को चीन में असेंबल्ड टेबलेट दिलवा रहे हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में कहा था कि बड़े पैमाने पर राजनीतिक नेताओं के फोन में पेगासस है। मेरे फोन में भी पेगासस था। मुझे इंटेलिजेंस अफसरों ने बुलाकर कहा था कि आप फोन पर जो कुछ भी कहें, बेहद सतर्क होकर कहें, क्योंकि हम इसे रिकॉर्ड कर रहे हैं। यह एक ऐसा दबाव है, जो हम महसूस करते हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag