- त्योहारों पर शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा - देउस्कर

त्योहारों पर शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा - देउस्कर

भोपाल। होली, रंग पंचमी एवं शबे बारात आदि त्योहारों को लेकर कमिश्नर मकरंद देउस्कर की अध्यक्षता में आज पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सभागार में आयोजन समितियों ,सुरक्षा समिति एवं अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी त्योहारों पर की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा हुई। पुलिस कमिश्नर देउस्कर ने कहा कि पुलिस के द्वारा त्योहारों के दौरान विभिन्न चौराहों व संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी  किसी भी असामाजिक तत्व एवं शांति भंग करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। नगर निगम के अपर आयुक्त एनपी सिंह ने त्योहारों के दौरान पर्याप्त पानी, साफ सफाई एवं निगम के द्वारा की जाने वाली अन्य व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रूप से किया जाएगा! मुस्लिम त्योहार कमेटी के डॉ औशाफ शाहमीरी खुर्रम ने त्योहारों के समय बिजली कटौती नहीं करने तथा समाजसेवी प्रमोद नेमा ने समस्त विभागों द्वारा त्योहारों पर की जाने वाली पारंपरिक व्यवस्थाएं करने एवं शांति समिति की बैठक बुलाने तथा आज की बैठक में आए सभी सदस्यों की नामजद ड्यूटी त्योहारों के समय चौक चौराहों पर लगाने की मांग की दो पहिया वाहन पर स्टंट करने वालों एवं गदर मचाने वाले लोगों पर कार्यवाही करने की मांग भी रखी।  रेहान गोल्डन ने सभी कब्रिस्तानों के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने एवं डीके सक्सेना ने होली उत्सव के दौरान किसी पर भी धोखे से रंग गुलाल पड़ जाने पर अनदेखी करने की बात कही। 
 बैठक में डीसीपी रियाज इकबाल, विजय खत्री सभी एडीसीपी, एसीपी थाना प्रभारी नगर निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag