- मोहना क्षेत्र के लोगों की मांग पर कोटा इटावा एक्सप्रेस का हुआ अस्थाई ठहराव शुरू

मोहना क्षेत्र के लोगों की मांग पर कोटा इटावा एक्सप्रेस का हुआ अस्थाई ठहराव शुरू

40 से अधिक गांव के लोग जुड़ सकेंगे और रेल यातायात सुविधा से
डबरा (बेजोड रत्न)। भारत सरकार के कृषि कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के सतत प्रयासों से मोहना क्षेत्र के लोगों की ट्रेनों के स्टॉपेज की लंबे समय से चली आ रही बहुप्रतीक्षित मांग शनिवार को उस समय पूरी हुई जब कोटा इटावा एक्सप्रेस ट्रेन मोहना रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी जहां स्टॉपेज करने के बाद भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अपने गंतव्य तक जाने के लिए रवाना किया।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर के अथक प्रयास से हुआ ट्रेनों का स्टॉपेज.....
मोहना नगर परिषद क्षेत्र के रहवासी हो या आसपास के लगभग 40 गांव के रहवासी पिछले कई महीनों से मोहना रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों से करते चले आ रहे थे, लेकिन रेल मंडल के अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही बहुप्रतीक्षित ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को नजर अंदाज किया जा रहा था इसी से क्रुद्ध होकर क्षेत्र के लोगों ने पिछले दिनों मोहना में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट सहित अन्य आयोजनों में शामिल होने आए भारत सरकार के कृषि कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग के संबंध में अवगत कराया। 
रेलवे ट्रैक पर ट्रेन का स्टॉपेज होना क्षेत्र की उन्नति और विकास में महत्वपूर्ण इकाई है...
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भारत सरकार के रेल मंत्री से क्षेत्र के लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के स्टॉपेज की अनुमति रेल मंडल को दी जिसके चलते शनिवार को भाजपा ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कप्तान सिंह सहसारी, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बृजमोहन सिंह गुर्जर ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मोहना रेलवे स्टेशन पर रुकी इटावा कोटा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर अपने गंतव्य के लिए रवाना किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि मोहना क्षेत्र के लोगों को रेल यातायात के माध्यम से जहां अच्छे आवागमन की सुविधा का लाभ मिलेगा निश्चित ही रेलवे ट्रैक पर ट्रेन का स्टॉपेज होना क्षेत्र की उन्नति और विकास में महत्वपूर्ण इकाई है और निकट भविष्य में अन्य ट्रेनों का भी स्टॉपेज मोहना रेलवे स्टेशन पर होगा और लोग सड़क यातायात की तरह यातायात की राष्ट्रीय सुविधा का लाभ ले सकेंगे। 
कोरोना काल से बंद था स्टॉपेज.....
ऐसा नहीं है कि मोहना रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होता था, कोरोना काल से पहले मोहना रेलवे स्टेशन पर तीन से चार ट्रेनों का स्टॉपेज होता था लेकिन देश भर में लगे कोरोना के लॉकडाउन के दौरान देशभर के अंदर सड़क यातायात के साथ ही ट्रेन यातायात भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया था तभी से मोहना पर रुकने वाली सभी ट्रेनों के स्टॉपेज को भी बंद कर दिया गया। तो वही रेलवे मंडल द्वारा मोहना रेलवे स्टेशन पर होने वाली ट्रेनों के स्टॉपेज पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई जिसके कारण पिछले 2 साल से मोहना और उसके आसपास के लगभग 40 गांव के लोगों को किसी दूरगामी यात्रा के लिए या तो ग्वालियर या शिवपुरी से ट्रेन पकड़ना पड़ती थी जिसमें एक और समय और पैसा दोनों ही अत्यधिक खर्च हो रहे थे जिससे लोग काफी परेशान थे जिससे परेशान लोगों ने पहले रेलवे मंडल से मांग की लेकिन रेलवे मंडल द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। 
ये रहे उपस्थित.......
इस दौरान प्रमुख रुप से भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष गिर्राज धाकड़, मंडल अध्यक्ष श्याम पांडे, हरिमोहन शिवहरे, नगर परिषद पार्षद गण बृजेश अग्रवाल, कमल राठौर, कमल खत्री, लालबाबू खान, सरपंच वीरेंद्र सिंह परिहार, जहीर खान, रिंकू परिहार, शिव सिंह गुर्जर, दिनेश ओझा, सत्य प्रकाश झा, विवेक चैधरी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र धाकड़, परमानंद मिश्रा, कमल भदौरिया सहित कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ नगर और क्षेत्र के कई गणमान्य जन भी ट्रेन के स्टॉपेज के समय रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag