- 17 दिन में ग्रामीण अंचलों से बाइक चोरों ने 14 बाइकों पर किया हाथ साफ, पुलिस मौन

17 दिन में ग्रामीण अंचलों से बाइक चोरों ने 14 बाइकों पर किया हाथ साफ, पुलिस मौन

15 फरवरी से लेकर 4 मार्च के बीच 6 थानों को चोरों ने किया टारगेट
घनश्याम बाबा
डबरा  (बेजोड रत्न ब्यूरो)। जहां एक ओर जिले के ग्रामीण थानों की पुलिस शातिर बदमाशों, गुंडो और फरार वारंटियों तथा निगरानी बदमाशों पर निगरानी कर रही है और जुआ, सट्टा, अवैध शराब, स्मैक, गांजा की तस्करी करने वालों पर तावडतोड कार्यवाही की जा रही है। कॉम्बिंग गश्त करके लोगों की सुरक्षा की जा रही है लेकिन वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में सिटी, बिलौआ, भितरवार, देहात, कराहिया, भंवरपुरा ऐसे थाने है जहां बाइक चोरों ने बाइक चोरियों की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। उसके बावजूद भी पुलिस का मुखविर तंत्र बाइक चोरों को पकडने में पूर्ण रूप से विफल साबित हो रहा है। बाइक चोर अपने मनसूबों के अनुसार वारदात पर वारदात कर रहे है और पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है।

15 फरवरी से 4 मार्च के बीच 14 बाइकें चोरी......

 दरअसल, लोगों की सुरक्षा का दम भरने वाले पुलिस अब पुलिस को बाइक चोर खुली चुनौती दे रहे है, यह बात इसलिए भी कही जा रही है कि बाइक चोरों ने सिटी थाने क्षेत्र से 5, बिलौआ से 3, भितरवार से 2, देहात से 2 तथा कराहिया और भंवरपुरा से 15 फरवरी से लेकर 4 मार्च के बीच के आंकडे को अगर देखा जाए तो 14 बाइकों पर चोरों ने हाथ साफ किया है। पुलिस न जाने बाइक चोर गैंग का खुलासा करने में अपने आप को क्यों असहाय महसूस कर रही है। यह बात बुद्धजीवियों के लिए गले की फांस बनती जा रही है। घर से बाजार करने के लिए जब कोई व्यक्ति अपनी बाइक से निकलता है तो उसे डर रहता है कि कहीं उसकी बाइक चोरी न हो जाए, यह आंकडा तो नाममात्र का है अगर 1 जनवरी 2023 से 4 मार्च के बीच का आंकडा उठाया जाए तो आम जनता के बीच पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खडे हो जाएंगे।  

पुलिस स्टॉफ की कमी, बाइक चोरों की पौवारा......

  खास बात तो ये है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की जनसंख्या लगातार बढती जा रही है और वहीं बाइकों की संख्या भी लगातार बढती जा रही है। मगर पुलिस थानोंे में फोर्स इतना कम है कि थाना प्रभारी को शहर व अंचल की सुरक्षा करने में पुलिस स्टॉफ की कमी हमेशा महसूस होती है ऐसी स्थिति में आम आदमी कितना असुरक्षित है इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। बाइक चोरों के अलावा लोगों के घरों को भी चोर निशाना बनाने से नहीं चूक रहे है, पुलिस का रोज नामचा इस बात का गवाह है कि किस थाना क्षेत्र में कितनी चोरियां हो चुकी है लेकिन सवाल उठता है कि पुलिस आखिर क्या कर रही है..? पुलिस उन चोरों पर निगरानी क्यों नहीं कर रही है जो चोर बाइक और घरों को निशाना बना रहे है।

15 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक का बाइक चोरी का आंकडा......

- भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमला लॉज के पास से 6 फरवरी को नरोत्तम पुत्र धर्मेन्द्र रावत 27 वर्ष निवासी घाटमपुर की बाइक क्र. एमपी 07 एमआई 8013 कीमत 8000 रूपये की अज्ञात चोर चोरी कर ले गए, एफआईआर 15 फरवरी को।

- सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौतम मैरिज गार्डन से 15 फरवरी को अनिल पुत्र जयनारायण शर्मा 56 वर्ष निवासी रामगढ रोड की बाइक क्र. एमपी 07 एनसी 6838 कीमत 10 हजार रूपये की अज्ञात चोर चोरी कर ले गए, एफआईआर 17 फरवरी को।

- बिलौआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अडुपुरा से 7 फरवरी को दना सिंह गुर्जर पुत्र रामसिंह 45 वर्ष निवासी धरपुरा छावनरी की बाइक क्र. एमपी 07 एनएल 4663 कीमत 50 हजार रूपये की अज्ञात चोर चोरी कर ले गए, एफआईआर 20 फरवरी को।

- बिलौआ थाना क्षेत्र के नकटापाठा बिलौआ से 19 फरवरी को पुरूषोत्तम बघेल पुत्र हरिचरण 32 वर्ष निवासी बांसी की बाइक क्र. एमपी 07 एनए 5889 कीमत 15 हजार रूपये की अज्ञात चोर चोरी कर ले गए, एफआईआर 20 फरवरी को।

- बिलौआ थाना क्षेत्र के शिवालय मंदिर के सामने से 19 फरवरी को अरूण चतुर्वेदी पुत्र श्रीनिवास 22 वर्ष निवासी लुहारपुरा की बाइक क्र. एमपी 07 एमएल 4476 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए, एफआईआर 20 फरवरी को।

- भितरवार थाना क्षेत्र के कमला लॉज के बाहर से 17 फरवरी को अमन पुत्र अशोक प्रजापति 20 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 15 की बाइक क्र. एमपी 07 एनडी 6729 कीमत 15 हजार रूपये की अज्ञात चोर चोरी कर ले गए, एफआईआर 23 फरवरी को।

- सिटी थाना क्षेत्र के मनीराम गार्डन की पार्किंग से 22 फरवरी को कल्लूराम रावत पुत्र पर्वत 25 वर्ष निवासी बधोना इंदरगंज दतिया की बाइक क्र. एमपी 32 एमडी 0162 कीमत 5000 रूपये की अज्ञात चोर चोरी कर ले गए, एफआईआर 23 फरवरी को।

- सिटी थाना क्षेत्र के ठाकुर बाबा रोड से 22 फरवरी को भारत पुत्र भगवानदास केवट 25 वर्ष निवासी भर्तूला की बाइक क्र. एमपी 33 एमवाय 3645 कीमत 20 हजार रूपये की अज्ञात चोर चोरी करके ले गया, एफआईआर 24 फरवरी को।

- देहात थाना क्षेत्र के कोहिनूर गार्डन के बाहर से 22 फरवरी को राजेन्द्र पुत्र महेन्द्र रावत 29 वर्ष निवासी बरौआ भितरवार की बाइक क्र. एमपी 07 एमजी 8899 कीमत 10 हजार रूपये की अज्ञात चोर चोरी करके ले गया, एफआईआर 24 फरवरी को।

- कराहिया थाना क्षेत्र के ग्राम रिठौदन से 25 फरवरी को मनप्रीत पुत्र हरजिन्दर 28 वर्ष की बाइक क्र एमपी 07 एनजे 7621 अज्ञात चोर चोरी करके ले गए, एफआईआर 26 फरवरी को।

- देहात थाना क्षेत्र के सिरोही रोड दर्शन कॉलोनी से 22 फरवरी की रात्रि देवेन्द्र पुत्र ब्रजमोहन झा 30 वर्ष निवासी सुगर मील की बाइक क्र. एमपी 07 एनएल 0327 कीमत 20 हजार रूपये की अज्ञात चोर चोरी करके ले गया, एफआईआर 27 फरवरी को।

- सिटी थाना क्षेत्र के स्वंयवर लॉज की पार्किंग से 19 फरवरी को मनोज पुत्र कैलाश नारायण शर्मा 50 वर्ष निवासी कराहिया की बाइक क्र. एमपी 07 एमडी 5514 कीमत 10000 रूपये की अज्ञात चोर चोरी कर ले गए, एफआईआर 1 मार्च को।

- भंवरपुरा थाना क्षेत्र के अमरगढ से 2 मार्च की रात्रि सुनील आदि पुत्र कृष्णा 26 वर्ष की बाइक क्र. एमपी 07 एनएस 3989 कीमत 15 हजार रूपये की अज्ञात चोर चोरी कर ले गए, एफआईआर 4 मार्च को।

- सिटी थाना क्षेत्र के मोदी फर्म से शिशुपाल पुत्र लायकराम जाटव 30 वर्ष निवासी जडुआ दतिया की बाइक क्र. एमपी 32 एमडी 7478 कीमत 12 हजार रूपये की अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।

इनका कहना......

       क्राइम बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए है कि अपने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बाइक चोरों को पकडने के लिए मुखविर तंत्र विकसित किया जाए और बाइक चोर गैंग का खुलासा किया जाए।

जयराज कुबेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात जिला ग्वालियर

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag