-
गलती से मिलाए दो पदार्थ तो बन गई जहरीली गैस, विश्व युद्ध में हुआ था उपयोग! महिला कर्मी को नौकरी से निकाला
न्यू जर्सी। हाल ही में अमेरिका की एक सुपरमार्केट में काम करने वाली महिला कर्मी ने अनजाने में एक ऐसी गलती कर दी कि उसे तुरंत ही नौकरी से निकाल दिया गया। उसने गलती से दो पदार्थों को मिला दिए, जिससे बेहद जहरीली गैस बन गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिकागो में एक सुपर मार्केट में काम करने वाली महिला को नौकरी से निकाल दिया गया। हुआ यूं कि एलाफ एडम अमेरिकी रीटेल कंपनी टार्गेट के एक आउटलेट में काम करती थीं, उसने एक दिन गलती से ब्लीच और ऑल पर्पस क्लीनर, फैबुलोसो को साथ में मिला दिया। ऐसा करने से मस्टर्ड गैस बन गई, जो बेहद जहरीली होती है।जब मैनेजर ने देखा तो उसने एलाफ को तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया। रिपोर्ट के अनुसार महिला ने अपने इस दुखद अनुभव पर एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया साइट टिकटॉक पर पोस्ट किया, जो वायरल हो रहा है। महिला ने वीडियो में कहा कि उसे लगा था कि किसी भी चीज के साथ कुछ भी मिला दिया जाए तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मगर जब उसने ब्लीच में क्लीनर मिलाया तो उससे मस्टर्ड गैस बन गई। इस वजह से 17 फरवरी को महिला को नौकरी से निकाल दिया गया। महिला ने कहा कि जब मैनेजर ने कहा कि वो उसे निकाल देंगे तो उसने खुद ही इस्तीफा दे दिया। उसने कहा कि उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि ऐसा हो जाएगा और गलतियों पर नौकरी से निकाला गलत है। हालांकि, वो नौकरी छोड़कर खुश हैं, क्योंकि वहां काम कर उन्हें डिप्रेशन सा मेहसूस होता था।न्यू जर्सी हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया कि मस्टर्ड गैस बेहद जहरीली होती है और इससे चमड़ी जल सकती है, साथ ही फेफड़े बुरी तरह डैमेज हो सकते हैं। यही नहीं, गैस को ज्यादा देर सूंघने से मौत भी हो जाती है। आपको बता दें कि पहले विश्व युद्ध में इस गैस का प्रयोग हुआ था जिसकी वजह से करीब 1.2 लाख लोगों की मौत हुई थी। हिस्ट्री चैनल की रिपोर्ट के अनुसार इस गैस को जर्मन सेना ने विश्व युद्ध में सबसे पहले इस्तेमाल किया था।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!