- स्कूलों में मनाई होली, बच्चों में रहा उत्साह का माहौल

स्कूलों में मनाई होली, बच्चों में रहा उत्साह का माहौल

पर्यावरण व जल संरक्षण को लेकर खेली सूखी होली तो कंडों की होली जलाने का लिया संकल्प
डबराञ (बेजोड रत्न)। सोमवार को नगर की शासकीय और अशासकीय स्कूलों में होली से पहले ही जमकर अबीर-गुलाल उड़े, होली गीत के बीच होली मिलन समारोह में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। रंग व अबीर उड़ाकर होली गीत पर जमकर थिरके, एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामना देते हुए सूखी होली खेलने और कंडों की होली जलाने का लिया संकल्प। नगर भितरवार के एसआईटीएम हाई सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल, एडीएम इंग्लिश मीडियम स्कूल भितरवार एवं स्काई हाई पब्लिक स्कूल ग्राम करियावटी के अलावा नगर के शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूलों मैं होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह में बच्चे रंग, अबीर वह गुलाल उड़ाकर होली गीत पर जमकर थिरके। वही प्ले ग्रुप से लेकर यूकेजी तक के बच्चों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ जल संरक्षण की मिसाल पेश करते हुए सूखी होली एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खेली। तो वही बच्चों ने होली के रंग-बिरंगे गीतों पर रंग-बिरंगे परिधानों में सज धज कर जमकर नृत्य किया। 
सुरक्षित तरीके से बगैर जल का अपव्यय किए होली का त्यौहार मनाएं........
इस दौरान अशासकीय एसआईटीएम स्कूल के संचालक रविंद्र श्रीवास्तव और प्राचार्य चेतना भार्गव ने कहां की होली का त्यौहार खुशियों एवं रंगों का पर्व है। इसे हमें सावधानीपूर्वक और इको फ्रेंडली रुप से मनाना चाहिए। तो वही एडीएम स्कूल के संचालक मेघ सिंह रावत एवं प्राचार्य उर्मिला वर्मा ने कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द एवं प्रेम का प्रतीक है। बच्चों को सुरक्षित तरीके से बगैर जल का अपव्यय किए होली का त्यौहार मनाने की नसीहत दी गई। तो वही स्काई हाई पब्लिक स्कूल के संचालक एल एस त्यागी एवं प्राचार्य डॉ अजमेर सिंह ने उपस्थित सभी छात्रों को और स्टाफ के मौजूद शिक्षकों को सामूहिक रुप से होलिका दहन में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सिर्फ कंडों की होली जलाने का ही संकल्प दिलाते हुए कहा कि होलिका दहन में हम कई प्रकार की वस्तुओं का इस्तेमाल करती हैं जिससे कि पर्यावरण असुरक्षित हो रहा है पर्यावरण को साफ स्वच्छ बनाने के लिए गौ माता के गोबर से निर्मित कंडो का इस्तेमाल करें जिससे कि पर्यावरण सुरक्षित हो सके। 
आपसी प्रेम और सौहार्द के प्रतीक से लगाएं रंग-गुलाल एक-दूसरे को......
मॉडल हायर सेकेंडरी सीएम राइज स्कूल की प्राचार्य जयमंति मिंज ने कहा कि होली का एक ऐसा त्यौहार है जो अपार खुशियों से भरा त्यौहार है इस त्यौहार को सादगी पूर्ण तरीके से मनाएं एवं आपसी प्रेम सौहार्द के प्रतीक रंग गुलाल को किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचा करना लगाएं अपने से बड़ों का सम्मान करें और होलिका दहन में कंडों का उपयोग करें और होली के त्यौहार को इको फ्रेंडली तरीके से मनाएं। इस दौरान कई शिक्षक भी उपस्थित रहे। और उन्होंने बच्चों का होली के प्रति उत्साह बढ़ाते हुए उनके साथ रंग और गुलाल की होली खेली।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag