- कांग्रेस नेता के परिजनों को मिले न्याय, निष्पक्ष हो जांच और दोषियों पर हो कार्यवाही- महाराज सिंह राजौरिया

कांग्रेस नेता के परिजनों को मिले न्याय, निष्पक्ष हो जांच और दोषियों पर हो कार्यवाही- महाराज सिंह राजौरिया

राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन....
घनश्याम बाबा
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। कांग्रेस नेता सुरेन्द्र चैधरी पूर्व मंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी जो सागर जिले सहित प्रदेश भर में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का लगातार विरोध करते रहे हैंै। इसी क्रम में 22 जनवरी 2023 को सागर जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मकरोनिया कोरेगांव के निवासी स्वर्गीय जग्गू उर्फ जगदीश यादव की पुलिस चैकी मकरोनिया जिला सागर के सामने भाजपा विधायक, सांसद सागर के प्रतिनिधि व भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने अन्य लोगों के साथ मिलकर गाड़ी से रौंदकर हत्या कर दी थी। आरोपीगण आज दिनांक तक फरार है, उक्त फरार आरोपियों की गिरफ्तारी व किसानों एवं आम जनों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं को लेकर 14 फरवरी 2023 को ब्लॉक कांग्रेस एवं यादव समाज के संयुक्त तत्वाधान में सागर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन पत्र सौंपा गया था। कांग्रेस नेता को न्याय दिलाने को लेकर मप्र कांग्रेस कमेटी के अनु0 जाति विभाग के प्रदेश संयोजक महाराज सिंह राजौरिया ने अपनी टीम के साथ महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को सोमवार की दोपहर ज्ञापन सौंपा। जिस ज्ञापन में बताया गया था स्व.जग्गू उर्फ जगदीश यादव हत्याकाण्ड के फरार आरोपियों को न पकड़ पाने की अक्षमता छुपाने और हत्याकाण्ड के पीड़ितों तथा किसानों व आमजनों को न्याय दिलाने के लिए उठ रही आवाजों को दबाने की गरज से भाजपा के इशारे पर बृजेश त्रिपाठी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सागर, अरुण श्रीवास्तव सहायक ग्रेड तीन महिला एवं बाल विकास परियोजना ग्रामीण दो अमित जैन तारण सहायक अभियोजन अधिकारी सागर, महेन्द्र सिंह जगेत प्रभारी पुलिस थाना मकरोनिया जिला सागर ने पुरानी झूठी शिकायत को आधार बनाकर द्वेष पूर्ण तरीके से पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चैधरी के छोटे भाई विजय चैधरी जो कि बाल भवन महिला एवं बाल विकास विभाग सागर में पदस्थ है और शासकीय कर्मचारी हैं। 
झूठे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही और पीडितों को न्याय दिलाने की, की मांग.....
उनके ऊपर दिनांक 15 फरवरी 2013 को धारा 353 का शासकीय कार्य में बाधा डालने का झूठा प्रकरण पुलिस थाना मकरोनिया जिला सागर में दर्ज कराकर गिरफ्तार कराया गया तथा जमानती अपराध होने के बाद भी थाने में जमानत नही ली और जेल भिजवा दिया तथा माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के बावजूद भी थाने से जमानत नहीं ली तथा साथ ही जिला न्यायालय में भी जमानत अर्जी पर भी विशेष रूप से आपत्ति लगाकर जमानत करा कर जेल भिजवाया गया है। कांग्रेस नेता के परिजनों के ऊपर सत्तारूढ़ दल के इशारे पर झूठे प्रकरण दर्ज कराने पर निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही व पीड़ितों को न्याय व संरक्षण दिलाने के सम्वन्ध में ज्ञापन पत्र तहसील डबरा में माननीय राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव गृह विभाग के नाम ज्ञापन दिया गया था।  
ज्ञापन देने में यह लोग रहे शामिल.......
ज्ञापन देने वालो में महाराज सिंह राजौरिया प्रदेश संयोजक अनु0 जाति विभाग मप्र कांग्रेस कमेटी, सुनीता राजौरिया पार्षद, हरविंदर सिंह उफ़र् हीरा पार्षद, कमलेश बाथम कांग्रेस नेता, सुनीता, संगीता, उषा, सुमन, रानी, राजेश्री, राम बाई, राजकुमारी, राजाबेटी, रेनू, पुष्पा, पार्वती, मुकेश पाल, संजय, अजमेर सिंह जाटव, अशोक जाटव, निहाल सिंह, जगन्नाथ प्रसाद जाटव, राजकुमारी, राम बाई, पार्वती आदि महिलाये, पुरुष उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag