-
पुरानी रंजिश पर गुर्जर समुदाय के 4 युवकों ने दिलीप पर बंदूक से किया फायर
पुलिस ने किया आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
घनश्याम बाबा
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। आंतरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरासानी गांव में रविवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब पुरानी रंजिश के चलते गुर्जर समुदाय के 4 लोगों ने घर के बाहर खडे गुर्जर समुदाय के एक युवक पर हत्या के इरादे से बंदूक से फायर ठोक दिया। जिस घटना में गुर्जर समुदाय का व्यक्ति बाल-बाल बच गया, पीडित पुलिस थाने पहुंचा और थाना प्रभारी दीपक सिंह भदौरिया को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुर्जर समुदाय के चारों आरोपियों पर हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुरासानी गांव निवासी दिलीप पुत्र इन्दर गुर्जर 40 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में साहब सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह, पंजाब गुर्जर पर आरोप लगाए कि आरोपीगणों ने पुरानी रंजिश के चलते बंदूक से फायर ठोक दिया पीडित व्यक्ति और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है और आरोपियों ने वर्चस्व को लेकर पीडित पर गोलियां चलाई जिसमें दिलीप बाल-बाल बच गया। पीडित दिलीप पुलिस थाने पहुंचा और आरोपियों के द्वारा किए गए कृत्य से थाना प्रभारी दीपक सिंह भदौरिया को अवगत कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फरियादी की शिकायत पर गुर्जर समुदाय के चारों युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
दहेज प्रताडना को लेकर नीलम ने कराई पति सहित दो लोगों पर एफआईआर......
आंतरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कल्याणी निवासी पीडिता नीलम पत्नि सूरज जाटव 20 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में पति सूरज, ससुराल के अन्य लोगों में वीरबल और विकास जाटव पर दहेज के लिए प्रताडित करना, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना जैसे आरोप लगाए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीडिता नीलम की शिकायत पर दहेज एक्ट और दहेज प्रताडना का मामला दर्ज कर लिया है।
इनका कहना....
पुरानी रंजिश और वर्चस्व को लेकर चार लोगों ने एक युवक पर बंदूक से फायर ठोका जिसमें पीडित बाल-बाल बच गया, पुलिस ने पीडित की शिकायत पर चारों व्यक्तियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
दीपक सिंह भदौरिया थाना प्रभारी आंतरी
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!