-
दहेज हत्या को लेकर पुलिस ने महेश, हल्को, मुकेश पर किया मामला दर्ज
घनश्याम बाबा
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 28 फरवरी की दोपहर दहेज प्रताडना से परेशान होकर जिस 22 वर्षीय महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने उस मामले में एसडीओपी विवेक कुमार शर्मा की जांच पर ससुराल के तीन लोगों के खिलाफ दहेज प्रताडना और दहेज हत्या को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, फिलहाल अभी तक कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतिका सरिता 22 वर्ष का विवाह ढाई वर्ष पूर्व महेश कुशवाह के साथ संपन्न हुआ था उस वक्त सरिता के माता-पिता ने बेटी की शादी में बेटी की खुशी के लिए बहुत कुछ सामान दिया था और ससुराल के लोगों के लिए कई सुख सुविधाओं का सामान दिया था लेकिन उसके बावजूद भी सरिता को दहेज में अन्य चीजों की मांग को लेकर आए दिन मानसिक और शारीरिक प्रताडना दी जाती थी ऐसे आरोप मायके पक्ष के धारा सिंह पुत्र चंदन सिंह कुशवाह निवासी सुमावली ने पुलिस को दी शिकायत में लगाए। उन्होनें यह भी बताया कि पति और ससुराल के अन्य लोगों की प्रताडना हद से ज्यादा बढती जा रही थी जिससे परेशान होकर सरिता ने 28 फरवरी को जहर खा लिया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। सरिता की मौत को लेकर अनुभाग के एसडीओपी विवेक कुमार शर्मा ने पूरे मामले की जांच की और जांच में सरिता के मायके पक्ष के लोगों के कथन लिए गए जिन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पति आरोपी महेश कुशवाह, हल्को बाई और मुकेश को आरोपी बनाया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 304बी, 498ए, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इनका कहना......
दहेज प्रताडना और दहेज हत्या को लेकर वरिष्ठ अधिकारी की जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है, आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
केडी सिंह थाना प्रभारी पिछोर
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!