भोपाल। सोमवार की रात दो बच्चे कुएं में गिर गए और बच्चों को कुएं में गिरता देख उन्हें बचाने के लिए मां ने भी कुएं में छलांग लगा दी। हादसे में पानी डूबने से दोनों भाइयों की मौत हो गई, वहीं मां की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। यह घटना है प्रदेश के दमोह जिले के ग्राम रामादेही की। तेंदूखेड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम रामादेही में सोमवार की रात्रि सार्थक पुत्र भूपेंद्र घोसी उम्र 8 वर्ष एवं सत्यम पुत्र भूपेंद्र घोसी 6 माह घर के समीप ही खेलते खेलते एक कुएं में गिर गए। उन्हें बचाने के लिए इन दोनों बच्चों की मां आरती घोसी पति, भूपेंद्र घोसी उम्र 45 वर्ष ने भी कुएं में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी लगते ही हाहाकार मच गया और आसपास के लोग मौके की तरफ भागे। जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल ही मशक्कत कर तीनों को कुंए से बाहर निकाला। इसके बाद तीनों को इलाज के लिए तेंदूखेड़ा के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने दोनों भाइयों सार्थक एवं सत्यम को मृत घोषित कर दिया जबकि मां आरती की गंभीर हालत होने पर उसे तत्काल ही जबलपुर रेफर किया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद पुलिस द्वारा दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया गया। जिसके बाद बच्चों के शव स्वजनों को सौंप दिए गए। वही मां के इलाज के लिए स्वजन जबलपुर में प्रयासरत हैं। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!