-
हाईस्कूल की चल रही परीक्षाओं का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में कुल 22128 छात्र-छात्राओं में से 21162 उपस्थित रहे, 966 रहे अनुपस्थित
भिण्ड। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा अंतर्गत कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र की चल रही परीक्षा में शा.डाइट भिण्ड, मां गायत्री डीएड कॉलेज हेवतपुरा रोड़, अशासकीय एल.बी.एस. डीएड कॉलेज मुरलीपुरा परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर नकल रहित भयमुक्त परीक्षा को संपन्न कराने हेतु व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्रों पर परीक्षा की व्यवस्थायें चाक-चौबंद मिलीं। परीक्षार्थियों द्वारा शांतिपूर्वक परीक्षा दी गई।
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जावे कि परीक्षा संबंधी सभी व्यवस्था ठीक होना चाहिये। उन्होंने परीक्षा केन्द्राध्यक्षों से परीक्षा से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में ड्यूटी के लिए नियुक्त शासकीय सेवकों की उपस्थिति एवं अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या, परीक्षा केन्द्र में शामिल विभिन्न स्कूल सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। हाईस्कूल की परीक्षा के सामाजिक विज्ञान विषय में कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!