- पत्नी से नजदीकियां होने के शक मे सोते समय की थी साडू के सिर पर पत्थर मारकर हत्या

पत्नी से नजदीकियां होने के शक मे सोते समय की थी साडू के सिर पर पत्थर मारकर हत्या

भोपाल। गांधी नगर थाना इलाके मे ससुराल में सेंट्रिंग ठेकेदार की संदिग्ध मौत के मामले पुलिस ने जॉच के बाद मृतक के साडू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अपनी पत्नी और मृतक साडू के बीच नजदीकिया होने का सदेह था। इसी के चलते आरोपी ने बुधवार सुबह सोते समय साडू के सिर में बड़ा सा पत्थर दे मारा जिससे उसकी जान चली गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पत्थर रजाई के उपर से मारा था, जिसके चलते शरीर पर उपरी चोट नजर नहीं आ रही थी। वहीं उसके मुह और नाक से खून निकलने पर ब्रैन हेमरेज से उसकी मौत होने की बात कही जा रही थी। लेकिन शार्ट पीएम रिपोर्ट में सिर पर भारी वस्तू से वार कर हत्या किये जाने का खुलासा होते ही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जॉच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। थाना पुलिस के अनुसार कटारा हिल्स क्षेत्र में रहने वाला 42 वर्षीय खूबीलाल अहिरवार पुत्र बटनलाल अहिरवार सेंटिंग प्लेटे ठेके पर देने का काम करता था। उसके परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि खूबीलाल की बड़ी बेटी कृष्णा गांधी नगर में स्थित प्रकाश विधालय में 12 वीं कक्षा में पढ़ती है, और वहीं होस्टल में ही रहती है। इन दिनो उसकी परीक्षा चल रही हैं, बुधवार सुबह कृष्णा का पेपर होने के चलते खूबीलाल अलसुबह ही बेटी को परीक्षा केंद्र छोड़ने के लिए घर से निकल गए थे। उसने गांधी नगर से बेटी को लेने के बाद परीक्षाकेंद्र छोड़ दिया। क्योंकि परीक्षा खत्म होने के बाद बेटी को दोबारा वापस लेने जाना था, इसलिये वह गांधी नगर के शांति नगर में स्थित अपने ससुराल में रुक गए। दोपहर करीब 12 बजे खूबीलाल के ससूराल वालो ने खूबीलाल के भाई भवरलाल को फोन कर बताया कि वो खून की उल्टियां कर रहे हैं। भंवरलाल ने बड़े भाई और भतीजे को ससुराल भेजा और खुद भी पहुंच गए, और खूबीलाल को बेसुध हालत मे इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने उन्हें शुरुआती चेकअप के बाद ही मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार वालो ने उसके साथ अनहोनी की आशका जताते हुए खूबीलाल के साडू भाई अजय अहिरवार पिता कालूराम अहिरवार (28) निवासी मकान नंबर 214 शंकराचार्य नगर थाना बजरिया हाल पता शातिंनगर गॉधी नगर पर सदेह जाहिर किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही सामने आया कि खूबीलाल के सिर पर वार किया गया है, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक के के साडू भाई अजय अहिरवार को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जिसमें हत्याकांड का खुलासा हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी साडू अजय अहिरवार को इस बात का संदेह था, कि म:तक खूबीलाल की और उसको पत्नी के बीच काफी नजदीकिया है। वहीं अजय अपनी ससुराल में ही रहता था, जिसके कारण उसे लगता था कि ससुराल में रहने के कारण ससूराल वाले उसे कम और खूबीलाल को अधिक सम्मान देते हैं। पहले भी मृतक खूबीलाल और अजय के बीच कई बार विवाद हो चुके हैं। इस दौरान खूबीलाल आरोपी साडू अजय की पत्नी और स्वयं को लेकर आपत्तिजन बातें करता था। इसे लेकर अजय उससे रजिंश रखे हुए था, और उसकी हत्या करने की फिराक में था। घटना वाले दिन खूबीलाल को सोता हुआ देख अजय को गुस्सा आ गया और हाथ अच्छा मौका लगा देख उसने सिर पर पत्थर मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने ही परिवार वालो को जानकारी दी कि खूबीलाल की तबीयत खराब हो रही है, और वह खून की उल्टियां कर रहा है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वह पत्थर जप्त कर लिया है, जिसे सिर पर मारकर अजय ने साडू की हत्या की थी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag