- संदिग्ध परिस्थितियों में हरिओम दीक्षित लापता, पुलिस ने की गुमशुदी दर्ज

संदिग्ध परिस्थितियों में हरिओम दीक्षित लापता, पुलिस ने की गुमशुदी दर्ज

घनश्याम बाबा
डबरा  (बेजोड रत्न ब्यूरो)। मुरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत 13 मार्च को 41 वर्षीय हरीओम दीक्षित पुत्र विष्णु दीक्षित निवासी संभाजीराव कॉलोनी बारादरी चैराहा मुरार से घर से बगैर बताए निकले और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। जब हरिओम दीक्षित लौटकर घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने मुरार थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने गुमशुदी दर्ज कर श्री दीक्षित की खोज के लिए प्रयास शुरू किए लेकिन कोई भी सफलता न तो अभी पुलिस को मिली और न ही परिजनों को।परिजनों के अनुसार हरीओम दीक्षित 5 फुट 6 इंच रंग गोरा, पिंक कलर की शर्ट व नीले रंग का जींस पहने हुए है, पुलिस ने जिले और जिले के बाहर यहां तक कि अन्य राज्यों में हरीओम दीक्षित की खोज के लिए पुलिस से जानकारी हासिल करने की कोशिश की है लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक यह पता नहीं लग रहा है कि आखिरकार हरिओम दीक्षित का किसी ने अपहरण किया है या बगैर बताए घर से लापता हुए है तो क्यों......?

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag