-
गौरई तिराहे पर हुई लूट का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा
रौन पुलिसने 10 किमी पीछा कर दोनो आरोपीयो को किया गिरफ्तार
भिण्ड। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अतिरिक्त अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन मे तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन मे टीमें बना कर तत्काल उक्त घटना में शामिल सभी आरोपीयो को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।फरियादी रामरतन दौहरे पिता स्व. मटरू दौहरे आयु 68 वर्ष निवासी वार्ड नं.12 ग्राम गौरई ने थाना रौन में रिपोर्ट लेख कराई कि दो लोग स्लेटी कलर की अपाचे मोटरसाईकिल से आकर मेरा रास्ता रोक कर दो सोने के ओम कुछ नगदी व अन्य कागजात लूट के ले गये है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना रौन मे दो अज्ञात आरोपीयो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 57/23 धारा 341,392 भादवि 11/13 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।इसी तारतम्य में थाना प्रभारी रौन नरेन्द्र सिंह कुशवाह दो टीमो का गठन कर आरोपीयों के भागने की दिशा मे आने वाले गांवो मे दबिश हेतु टीमो को रवाना किया। इसी दौरान सूचना मिली कि मानगढ के पास मे दो व्यक्ति स्लेटी रंग की अपाचे मोटरसाईकिल लिये हुए दिखे है जो सूचना पर दोनो टीमो द्वारा मानगढ पहुंचकर दबिश दी गई तो स्लेटी रंग की अपाचे मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति दिखे जो पुलिस को देख कर धुस्का मंदिर की तरफ भागने लगे दोनो टीमो द्वारा पीछा किया गया दोनो आरोपी धुस्का में मोटरसाईकिल से फिसल गये। आगे रास्ता न मिल पाने के कारण पुन: कच्चे रास्ते से मानगढ की तरफ आये व इन्दुर्खी तरफ कच्चे रास्ते पर मोटरसाईकिल डाल दी लगातार उनका पीछा पुलिस द्वारा किया गया जो इन्दुर्खी में माता मंदिर के पास जाकर करीबन 10 किमी पीछा करने के बाद घेराबंदी कर आरोपीयो को पकड़ा गया दोनो आरोपीयो ने भोपाल का निवासी होना तथा मोटरसाईकिल से लूट के उद्देश से आना बताया। जप्त मशरूखा आरोपीयो के कब्जे से आधारकार्ड, लूटे गये दो सोने के ओम, चार हजार रूपये नगदी, मोबाईल फोन, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाईकिल जप्त किये गये।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!