- कडी मेहनत और लग्न, ईमानदारी के साथ ट्रेनर ने हर एक फील्ड में इनको तराशा है, सीसुबल के लिए बडी ही धरोहर साबित होंगे- महानिरीक्षक बीके झा

कडी मेहनत और लग्न, ईमानदारी के साथ ट्रेनर ने हर एक फील्ड में इनको तराशा है, सीसुबल के लिए बडी ही धरोहर साबित होंगे- महानिरीक्षक बीके झा

नव आरक्षक (ट्रेडसमेंन) बैच संख्या 06 का दीक्षांत परेड समारोह
 घनश्याम बाबा 
डबरा(बेजोड रत्न ब्यूरो)। बडे सौभाग्यशाली है वह माता-पिता जिन्होनें अपने बच्चों को राष्ट्र के प्रति सेवा करने के लिए समर्पित किया है। ये नव आरक्षकों ने कढी मेहनत और कर्तव्यता के साथ जो ट्रेनिंग हासिल की है, यह ट्रेनिंग बीएसएफ अकादमी की सबसे बडी ट्रेनिंग मानी जाती है। 137 प्रशिक्षणार्थियों को सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर द्वारा 44 सप्ताह का बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया जिसमें फिजीकल ट्रेनिंग एंड एंड्युरेंस, ड्रिल, हथियारों की सिखलाई. फायर एवं खेल-कूद तथा इन्डोर प्रशिक्षण के विषय जैसे भारतीय संविधान, शासकीय सेवा से संबंधित विभिन्न नियम (सीआरपीसी एवं आईपीसी), मानवाधिकार, सूचना का अधिकार, समाज कल्याण, कानून व्यवस्था, व्यक्तित्व विकास व मानव व्यवहार व कंप्यूटर में प्रशिक्षत किया गया। उक्त उद्गार शनिवार को बैच संख्या 06 के 134 नव आरक्षक (ट्रेडसमेन) का दीक्षांत परेड समारोह का भव्य आयोजन परेड मैदान में बीके झा महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर ने मुख्य अतिथि बतौर प्रशिक्षणार्थियों और अभिभावकों के बीच दीक्षांत समारोह में व्यक्त किए। इस समारोह में सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिक तथा प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावकगण उपस्थित रहे।

देश की सीमा पर अब दिखाएंगे मां की रक्षा का हौसला.......

       महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर मुख्य अतिथि बतौर बीके झा ने दीक्षांत समारोह में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों, अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा बीएसएफ के अंदर हर नव आरक्षक के लिए यह पल सबसे बडा पल होता है। जब दीक्षांत समारोह में अपने हौसले के प्रति अपनी दक्षता के साथ जिस तरह परेड में कतारबद्ध तरीके से सैल्यूट दिया, हम उनकी तारीफ करते है। उन्होनें कहा मुझे खुशी है इस बात की, कि आज के बाद ये नव आरक्षक अपनी-अपनी बटालियनों में जाकर देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे और देश के राष्ट्रपति के अनुबोधन में जहां इन नव आरक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी, बेधडक होकर उस ड्यूटी का फर्ज निभाएंगे और वक्त पडा तो अपनी देश की माटी के लिए अपना जीवन भी कुर्बान कर देंगे। साथ ही उन्होनें कहा मैं बधाई देना चाहता हूं उन माता-पिता को जिन्होनें अपने पुत्रों को देश की रक्षा के लिए राष्ट्र को सौंपा है।

इनको मिली ट्रॉफियां......

दीक्षांत समारोह के दौरान प्रशिक्षणार्थियों का प्रदर्शन, टर्नआउट एवं जोश देखने लायक था तथा निम्नलिखित प्रशिक्षणार्थी ने विभिन्न क्षेत्रों@विषयों में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किये जिन्हें मुख्य अतिथि महोदय ने ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। विकास यादव 133 बीएन बीएसएफ आलराउंड प्रथम, महेन्द्र कुमार 138 बीएन बीएसएफ आॅलराउंड द्वितीय, विकास यादव 133 बीएन बीएसएफ फायरिंग में सर्वोत्तम, दिनेश 145 बीएन बीएसएफ शारीरिक दक्षता में सर्वोत्तम, विकास 130 बीएन बीएसएफ ड्रिल में सर्वाेत्तम। अन्त में मुख्य अतिथि ने पुनः सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके माता-पिता एवं अनुदेशको को बधाई दी।

बचपन से ही सपना था देश की रक्षा करने का.....

  मुरैना जिले, अम्बाह तहसील के ग्राम मयूरी गांव के बहुत ही गरीब परिवार के सबसे छोटे पुत्र मनोज कुमार 27 वर्ष पिता पन्ना लाल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि बचपन से ही एक दिली तमन्ना थी कि देश की सीमाओं की रक्षा और अद्र्ध सैनिक बल में एक बार जाने का मौका मिले जो सपना आज पूरा हुआ। साथ ही मनोज कुमार ने यह भी बताया आज मेरे जीवन का अहम पल है जब दीक्षांत समारोह में मेरी मां कैलाशी बाई और पिता पन्ना लाल शामिल हुए। दरअसल, पन्ना लाल के चार पुत्रों में सबसे बडे रघुवीर, जबर सिंह, भूरालाल और सबसे छोटे पुत्र मनोज कुमार जिन्होनें अद्र्ध सैनिक बल को अपने जीवन का सबसे बडा पल चुना। साथ ही उन्होनें कहा मेरे जीवन का सपना है कि देश की रक्षा और अपनी मां की रक्षा के लिए भले ही मेरा जीवन कुर्बान भी हो जाए तो मुझे किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं लेकिन मेरे माता-पिता का सीना और उनके चेहरे का गर्व आज मेरे जीवन में सबसे बडी खुशियां लेकर आया है।

इनका कहना.....

       दीक्षांत परेड का आज जो मुजायरा नव आरक्षकों ने किया है यहां से इनकी यात्रा बीएसएफ के बटालियन में शुरू होगी। किसी भी कोर्स की बुनियाद होते है ट्रेड्समैन, इतनी मेहनत और लग्न और ईमानदारी के साथ ट्रेनर ने हर एक फील्ड में इनको तराशा है। मुझे उम्मीद है कि सीमा सुरक्षा बल के लिए बडी ही धरोहर साबित होंगे।  

         बीके झा महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag