- आधार कार्ड के लिए डाकघरों में सुबह 4 बजे से ही लग रहीं महिलाओं की लाइन

आधार कार्ड के लिए डाकघरों में सुबह 4 बजे से ही लग रहीं महिलाओं की लाइन

ग्वालियर. प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना शुरू होने के बाद आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने वालों की संख्या बढ़ गई है। इससे शहर के डाकघरों में लंबी लाइनें लग रही हैं। मुरार पोस्ट ऑफिस में सुबह 4 बजे से, तो महाराज बाड़ा स्थित प्रधान डाकघर में सुबह 8 बजे से महिलाओं की कतारें लगना शुरू हो जाती हैं। पहले जहां रोजाना 100 से 150 लोग ही आधार अपडेशन और नवीनीकरण के लिए आते थे, वहीं अब 500 से ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं। संख्या बढ़ने से डाक विभाग का स्टाफ आधार अपडेशन के लिए मशीनों के साथ-साथ मोबाइल से भी ये काम कर रहा है, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण और सर्वर डाउन होने की समस्या आने से आधार अपडेशन में दिक्कत आ रही है।
कई बार आ रही सर्वर डाउन की परेशानी डाकघरों में पहले से सर्वर डाउन होने की समस्या बनी हुई है। आधार अपडेशन के साथ नवीनीकरण के लिए आने वाले लोगों को इससे जूझना पड़ता है। इधर प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना के लिए आधार अपडेशन कराने वालों की संख्या बढ़ने से परेशानी और बढ़ गई है। डाकघरों में दिन में कई बार सर्वर डाउन हो रहा है। बड़ी संख्या मेें पहुंच रही महिलाएं प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना के लिए आधार अपडेशन कराने वालों की संख्या काफी अधिक बढ़ गई है। डाकघरों में हर दिन बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं। मोबाइल से भी अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। लेकिन सर्वर डाउन होने की समस्या पहले से बनी हुई है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag