-
शाइस्ता परवनी के विदेश भागने की आशंका, लुक आउट नोटिस जारी होगा
प्रयागराज। पुलिस उमेश पाल हत्याकांड के बाद से एक्शन में है। अब पुलिस माफिया अतीक अहमद की पत्नी को लेकर बड़ा दावा किया है। पुलिस ने अतीक की बीवी शाइस्ता परवनी के विदेश भागने की आशंका जताई है। ऐसे में उसे रोकने के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया जाएगा। पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शाइस्ता परवीन की नकाब वाली फोटो ही सार्वजनिक हुई है, जबकि बेनकाब वाली फोटो के बारे में सभी को नहीं पता है। इसी का फायदा उठा फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग सकती है। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक गिरोह के गिरफ्तार 5 मददगारों से पूछताछ में पता चला कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी साजिश की सभी बैठकों में बराबर शामिल होती थी। उसने आखिरी बैठक में शूटरों से कहा था कि इंशाल्लाह, हमें उमेश को जान से मारकर कामयाब होना है। उसने शूटरों से कहा कि यह हक की लड़ाई है जिसे जीतना ही होगा।
गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में नामजद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है। गिरफ्तार मददगारों से की गई पूछताछ के बाद पता चला कि शाइस्ता परवीन उमेश पाल की हत्या की प्लानिंग करने की लिए जो बैठकें होती थी, उनमें बराबर शामिल होती थी। वो शूटरों से कहती थी कि, इंशाल्लाह, हमें उमेश को जान से मारकर कामयाब होना है। यह हमारे हक की लड़ाई है जिसे जीतना ही होगा।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!