-
अहिल्या माता गौशाला में अनूठा अन्नकूट मना, परदादी ने पोते-पोतियों के साथ की गौसेवा -
इन्दौर । केशरबाग रोड स्थित शहर की प्राचीन अहिल्या माता गौशाला पर शनिवार को गौ वंश के लिए अनूठा अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। भागीरथ रामविलास राठी पारमार्थिक न्यास के तत्वावधान में 75 वर्षीय परदादी श्रीमती कमलादेवी राठी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उनके साथ चार पीढ़ियों के बच्चों ने 400 गायों को फल, अंकुरित अनाज, सब्जियां, अनाज, बांटा, कपास्या खली, हरा चारा, गुड़ आदि खाद्यान्न सहित 56 भोग परोसे।ट्रस्ट के प्रमुख रामविलास राठी ने बताया कि नई पीढ़ी को गौसेवा से जोड़ने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया, जिसमें गौशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवि सेठी, संयोजक सी.के. अग्रवाल, मंत्री पुष्पेन्द्र धनोतिया, माहेश्वरी समाज के रामस्वरूप धूत, मनोहर, रामकिशोर, जुगल किशोर, कमल किशोर एवं कन्हैया राठी, हरि सत्संग समिति की श्रीमती कमल राठी, गोविंद मोहता (नागदा), सत्यनारायण बूब (जोधपुर), मनीष काबरा, संतोष मानधन्या सहित बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने आचार्य पं. मुकेश शास्त्री के निर्देशन में सप्त गौमाता मंदिर में पूजा-अर्चना कर गौसेवा की। परदादी कमलादेवी ने अपने नाती-पोते, पोतियों के साथ गौसेवा की। गायों के लिए तरबूज, खरबूज, केला, संतरा, पालक, लोकी, चुकंदर, गाजर, ककड़ी, कद्दू, गिलकी, टमाटर, आलू के अलावा मोटा अनाज भी 56 भोग में शामिल था।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!