- चौबीस घंटो बाद मिली तालाब में कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक की लाश

चौबीस घंटो बाद मिली तालाब में कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक की लाश

भोपाल। कमला नगर थाना इलाके में भदभदा डैम के पास तालाब में कूदकर जान देने वाले युवक की लाश एक दिन बाद बरामद कर ली गई। पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम करीब छह बजे के सूचना मिली थी, कि एक युवक ने भदभदा तालाब में छलांग लगा दी है। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन थोड़ी देर बाद ही अंधेरा होने के कारण शव की खोजबीन नहीं की जा सकी। बताया गया है कि छलांग लगाने वाले युवक के परिवार वालो ने उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी, वहीं हादसे की सूचना मिलने पर परिजन रविवार सुबह युवक की तलाश करते हुए तालाब पर पहुंचे थे। इस दौरान तालाब के पानी में युवक की लाश उतरती हुई दिखाई दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाते हुए पीएम के लिएभेज दिया। मृतक की पहचान 19 वर्षीय ईशान उर्फ पिंटू पाल पिता मुन्नालाल पाल निवासी आई-20, कोटरा गांव के रूप में हुई है। मामला कायम कर पुलिस हादसे के कारणो की पड़ताल कर रही है। 




Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag