-
डॉ. अंबेडकर जी समानता और ज्ञान के प्रतीक- दीपक माहौर
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा डॉ. अंबेडकर जयंती के अवसर पर समानता दिवस कार्यक्रम आयोजित
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा विकासखंड के ग्राम सर्वा में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर समानता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि दीपक माहौर जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर ग्रामीण, सोहन सिंह भदोरिया विकासखंड समन्वयक डबरा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, मो. रईस खान अध्यक्ष कुवैलपुर युवक मंडल नवांकुर संस्था मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, प्रेम नारायण कुशवाह सरपंच ग्राम पंचायत सर्वा एवं गौतम कुशवाह अध्यक्ष ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ग्राम सर्वा मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गयाकार्यक्रम में दीपक माहौर ने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिन को समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाते हैं क्योंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है सोहन सिंह भदौरिया विकासखंड समन्वयक ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी एवं उन्होंने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर विश्व भर में मानव अधिकार आंदोलन, संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं, इस अवसर पर उन्हें शत शत नमन।मो. रईस खान अध्यक्ष कुवैलपुर युवक मंडल ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा आजादी के बाद संविधान सभा के अध्यक्ष बने और संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। इस अवसर पर दिनेश नामदेव, साकेश श्रीवास्तव, अमित कुशवाहा, पंजाब सिंह बघेल, रमले बाथम एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के युवा साथी उपस्थित रहे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!