डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत 10 अप्रैल की सुबह 7ः30 बजे एक तेज रफ्तार वाहन क्र. एमपी 07 एनजे 9789 के अज्ञात चालक ने पातीराम नामक व्यक्ति में टक्कर मारी थी। जो सडक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए परिजनों ने ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया था। बीते दिवस इलाज के दौरान पातीराम की दर्दनाक मौत हो गई, अस्पताल से मिली तहरीर पर भितरवार पुलिस जयारोग्य अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्डम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने उक्त मामले में फरियादी छत्रपाल पुत्र पातीराम कुशवाह 32 वर्ष की शिकायत पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है, पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है।
अज्ञात युवक ने बैंक से निकलते ही किसान की काटी जेब, हजारों रूपये चोरी......
भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रिछारीकला थाना कराहिया फरियादी देवेन्द्र पुत्र प्रताप सिंह रावत 48 वर्ष भारतीय स्टेट बैंक से पैसा निकालने के लिए आया हुआ था और किसान ने 35 हजार रूपये निकालकर जेब में रख लिए लेकिन जैसे ही बैंक से बाहर उक्त किसान निकला। किसी अज्ञात चोर ने किसान की जेब काट ली और 35 हजार रूपये किसान के चोरी हो गए। पीडित किसान पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को उक्त घटना से अवगत कराया, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
छोटू, कलुआ और मानसिंह कंजर ने गोविन्द कंजर को दी धमकी.......
भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बसई निवासी गोविन्द पुत्र जोकरिया कंजर 30 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में छोटू, कलुआ, मानसिंह जातिगण कंजर पर मारपीट करने, अश्लील गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
तेज रफ्तार बाइक चालक ने रमको बाई में मारी टक्कर, हुई घायल...
भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम श्यामपुर निवासी कल्याण सिंह पुत्र खरगा बाथम 60 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में वाहन क्र. एमपी 07 एनएम 7042 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए महेश का पुरा कॉलोनी के पास रमको बाई में टक्कर मार दी। जिस घटना में रमको बाई को शारीरिक घातक चोंटे आई, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
पति होतम ने धन्ती और नत्था जाटव के साथ मिलकर पत्नि के साथ की मारपीट......
भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खेडा थाना बेलगढा हाल ग्राम किठोंदा निवासी श्रीमति महादेवी पत्नि होतम जाटव उम्र 27 वर्ष ने अपने पति होतम जाटव पर आरोप लगाया है कि पति होतम ने धन्ती जाटव और नत्था जाटव के साथ मिलकर अश्लील गालियां दी और मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडित महादेवी की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।